कोचिंग खोल नौकरी का दिया झांसा, ठग लिये लाखों रुपये- नौकरी नहीं लगी, तो छात्रों ने पैसा मांगना किया शुरू – संचालक व सहायक कोचिंग व आवास खाली कर फरार – एसएसपी के पास कार्रवाई की गुहार लगाने पहुंची छात्रा संवाददाता, पटना बोरिंग रोड स्थित शिवम क्लासेज कोचिंग संस्थान का संचालक संजय कुमार पांडेय व सहायक चंदन कुमार कई छात्र-छात्राओं से रेलवे, बैंक आदि में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों ऐंठ कर फरार हो गये. जब नौकरी नहीं लगी, तो छात्रों ने पैसा मांगना शुरू किया. ऐसे में संचालक व उसके सहयोगियों ने कोचिंग को तो बंद किया ही, पटेल नगर रोड नंबर चार स्थित अपने किराये के आवास को भी खाली कर दिया. एक छात्रा रीना राय (पश्चिमी लोहानीपुर निवासी) ने सहायक चंदन कुमार को किसी तरह से पकड़ा और कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में कोतवाली थाने में प्राथमिकी भी दर्ज हुई. हालांकि चंदन पैसा देने का एकरारनामा करने के बाद थाने से छूट गया और फिर गायब हो गया. एकरारनामे का निर्धारित समय भी खत्म हो गया, लेकिन पैसे नहीं मिले. अंत में मंगलवार को रीना राय एसएसपी मनु महाराज के जनता दरबार में पहुंची और शिकायत की. एसएसपी ने संबंधित थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. रीना राय ने बताया कि उसने सारे पैसे वर्ष 2014 में ही दे दिये थे. वह उस कोचिंग में बीपीएससी की परीक्षा की तैयारी को लेकर पढ़ने जाती थी. इसी बीच कोचिंग संचालक ने उसे रेलवे में नौकरी के नाम पर पांच लाख 23 हजार रुपये लिये. उसने बताया कि कई लोगों से उसने पैसे लिये हैं.
BREAKING NEWS
कोचिंग खोल नौकरी का दिया झांसा, ठग लिये लाखों रुपये
कोचिंग खोल नौकरी का दिया झांसा, ठग लिये लाखों रुपये- नौकरी नहीं लगी, तो छात्रों ने पैसा मांगना किया शुरू – संचालक व सहायक कोचिंग व आवास खाली कर फरार – एसएसपी के पास कार्रवाई की गुहार लगाने पहुंची छात्रा संवाददाता, पटना बोरिंग रोड स्थित शिवम क्लासेज कोचिंग संस्थान का संचालक संजय कुमार पांडेय व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement