19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य संस्कृति व अनुशासन को करेंगे विकसित : डीएम

कार्य संस्कृति व अनुशासन को करेंगे विकसित : डीएम – नये डीएम ने कहा, बेहतर काम के मंत्र के साथ बढ़ेंगे आगे प्रभात खाससंवाददाता, पटना पटना जिला प्रशासन के बदतर कार्यशैली को सुधारने के लिए नये डीएम संजय अग्रवाल नया मंत्र लागू करनेवाले हैं. यह मंत्र है सबको बेहतर काम करने का. इस मंत्र में […]

कार्य संस्कृति व अनुशासन को करेंगे विकसित : डीएम – नये डीएम ने कहा, बेहतर काम के मंत्र के साथ बढ़ेंगे आगे प्रभात खाससंवाददाता, पटना पटना जिला प्रशासन के बदतर कार्यशैली को सुधारने के लिए नये डीएम संजय अग्रवाल नया मंत्र लागू करनेवाले हैं. यह मंत्र है सबको बेहतर काम करने का. इस मंत्र में सभी कर्मचारियों के लिए सख्ती भी छुपी हुई है और जो बेहतर काम करते हैं, उनके लिए प्रोत्साहन भी. प्रभात खबर से बातचीत में डीएम ने कहा कि किसी भी स्थिति में हम बेहतर कार्य संस्कृति और कार्यानुशासन विकसित करेंगे. हम बस इसी प्राथमिकता के साथ काम शुरू करेंगे. इसके बाद महत्वाकांक्षी योजनाओं पर बात होगी. सभी कर्मचारियों को करना होगा सौ प्रतिशत प्रयास मैं सभी कर्मचारियों से सौ प्रतिशत प्रयास की अपेक्षा करता हूं. संस्थागत कार्य की सफलता इसी में निहित होती है. सबको हर हाल में बेहतर काम करना होगा, क्योंकि हम जनता के प्रति उत्तरदायी होते हैं. इससे खुद-ब-खुद हालात में सुधार आयेगा. पहली समीक्षा बैठक में यह महसूस हुआ है कि सभी कर्मचारी सही रूप से काम नहीं कर रहे हैं. उनको यह लगता है कुछ नहीं होगा, तो वे गलत सोच रहे हैं. सभी अधिकारी को प्रोटोकॉल का पालन नहीं करना होता है श्री अग्रवाल ने कहा कि राजधानी होने के कारण जिले के डीएम को ज्यादा प्रोटोकॉल का पालन करना होता है. लेकिन, नीचे के अधिकारी क्या करते हैं. क्रियान्वयन की जिम्मेवारी तो उन्हीं पर होती है. विभागवार समीक्षा करने के क्रम में सब कुछ सामने आ गया है. प्रोटाेकॉल में फंसे होने का हवाला देने से काम नहीं चलेगा. उनकाे जिम्मेवारी लेनी होगी. आरटीपीएस के बुरे हाल में करेंगे सुधार उन्होंने स्वीकार किया कि पटना का हाल जनहित की योजनाओं के क्रियान्वयन में बहुत ही खराब है. चाहे वो लोक सेवाओं के अधिकार यानी आरटीपीएस हो या जनता से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं. हम काफी पीछे हैं. उम्मीद है कि जब कार्य संस्कृति और कार्य अनुशासन को बेहतर करेंगे तो उसके बाद इसमें भी सुधार आएगा. यह हम करके रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें