जानकारी के अनुसार बिछवे गांव के दिनेश कुमार यादव , शशि कुमार पुष्पम व मनीष कुमार रविवार को तड़के तीन बजे दौड़ने के लिए निकले थे. लौटेने के दौरान तड़के 5 बजे तीनों युवकों की नजर सड़क के किनारे फेंकी मूर्ति पर पड़ी. इसके बाद तीनों ने इसकी सूचना बिछवे के पूर्व मुखिया नरेंद्र कुमार यादव उर्फ चुन्नी यादव को दी. चुन्नी यादव ने तुरंत इसकी सूचना आरक्षी अधीक्षक जयंतकांत को दी.
Advertisement
बिहार : सड़क किनारे मिली महावीर की प्रतिमा
सिकंदरा : बीते 27 नवंबर को सिकंदरा के क्षत्रियकुंड जन्मस्थान से चोरी हुई भगवान महावीर की 2600 साल पुरानी प्रतिमा नाटकीय ढंग से रविवार की सुबह सड़क के किनारे बरामद हुई. थाना क्षेत्र के बिछवे-जाजल ग्रामीण सड़क पर दरगाही आहर के पास से मूर्ति को बरामद कर लिया गया. भगवान महावीर की प्रतिमा सड़क के […]
सिकंदरा : बीते 27 नवंबर को सिकंदरा के क्षत्रियकुंड जन्मस्थान से चोरी हुई भगवान महावीर की 2600 साल पुरानी प्रतिमा नाटकीय ढंग से रविवार की सुबह सड़क के किनारे बरामद हुई. थाना क्षेत्र के बिछवे-जाजल ग्रामीण सड़क पर दरगाही आहर के पास से मूर्ति को बरामद कर लिया गया. भगवान महावीर की प्रतिमा सड़क के किनारे लावारिस अवस्था में पड़ी हुई थी.
बिछवे गांव के पास मूर्ति पड़ी होने की सूचना पाते ही एसपी जयंतकांत दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर मूर्ति को बरामद कर लिया. बिछवे गांव के पास प्रतिमा बरामद होने की खबर फैलते ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. वहीं लछुआड़ स्थित जैन धर्मशाला में ठहरे कई जैन श्रद्धालुओं ने भी मौके पर पहुंच कर भगवान महावीर के दर्शन किये. पुलिस ने सारी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद भगवान महावीर की प्रतिमा को लछुआड़ ले जाकर जैन श्वेतांबर सोसायटी को सौंप दिया. जहां जैन श्रद्धालुओं ने पूरे विधि- विधान के साथ पूजा करने के बाद पुलिस जीप से उतार कर प्रतिमा को अस्थायी तौर पर लछुआड़ स्थित जैन मंदिर में स्थापित किया.
इधर मूर्ति की बरामदगी के बाद बिछवे के ग्रामीणों ने आशंका जतायी कि शनिवार की रात चोरों ने वाहन से लाकर प्रतिमा को बिछवे गांव के पास लाकर छोड़ दिया हाेगा. वाहन से उतारने के बाद प्रतिमा को पानी से धोया गया. वहीं प्रतिमा के बगल में दो बोरा भी फेंका पाया गया. चोरों ने फिंगर प्रिंट हटाने के उद्देश्य से प्रतिमा को पानी से धोया था.
पुलिस व जांच एजेंसी के कारण मिली मूर्ति :नीतीश
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चोरी हुई महावीर की मूर्ति की बरामदगी पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस घटना के तुरंत बाद से ही पुलिस की सक्रियता थी, जिसके चलते चारों तरफ एक वातावरण बना. कई लोगों से पूछताछ भी चल रही थी. हर एंगल से इसकी जांच चल रही थी. अंतिम में इस मामले को सीबीआइ को सौंपने का भी निर्णय लिया गया और सीबीआइ के लोगों से भी अनौपचारिक सहयोग भी लेना शुरू कर दिया गया था. औपचारिक तौर पर सीबीआइ ने इसे अपने हाथ में नहीं लिया था.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पुलिस व जांच एजेंसी इस काम में लगी हुई थी और जो वातावरण पैदा हुआ, उसका परिणाम है कि मूर्ति बरामद कर ली गयी. इसके लिए वहां के जो लोग जांच के काम में लगे हुए थे, सभी को बधाई. भगवान महावीर की मूर्ति बहुत पुरानी थी और लोगों की इसमें आस्था थी. इसको लेकर जैन समाज में स्वभाविक रूप से चिंता थी. इस मूर्ति की बरामदगी खुशी की बात है.
पुलिस का अच्छा काम: राजनाथ
नयी दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भगवान महावीर की प्राचीन मूर्ति बरामद करने के लिए बिहार पुलिस की प्रशंसा की . राजनाथ ने कहा, ‘‘मुझे प्रसन्नता है कि भगवान महावीर की प्राचीन मूर्ति बरामद कर ली गयी है. बिहार पुलिस ने अच्छा काम किया है. राजनाथ ने मूर्ति चोरी होने के तत्काल बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की थी और इस मामले की जानकारी ली थी. मुख्यमंत्री ने घटना की सीबीआइ जांच की सिफारिश करने से पहले इस मामले की वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया था.
बोले एडीजी
गिरोह तक पहुंचेगी पुलिस
पटना. एडीजी विशेष शाखा सुनील कुमार ने कहा कि मूर्ति चोरी को लेकर स्थानीय तीन लोगों को डिटेन कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस को अनुमान है कि वह मूर्ति चोरी करनेवाले गिरोह तक पहुंचने में कामयाब होगी. पुलिस मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय में उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह सिकंदरा थाने के पिछुआव गांव से मूर्ति बरामद कर ली गयी है. मूर्ति चोरी के स्थल से पिछुआव गांव की दूरी लगभग 18 किलोमीटर है. वजनदार मूर्ति के कारण अपराधियों ने इसे पहले कहीं छुपा कर रखने की योजना बनायी होगी. बाद में मामला शांत होने पर ले जाने की तैयारी होगी.उन्होंने बताया कि मूर्ति की बरामदगी को लेकर सीआइडी, जिला पुलिस व एसटीएफ सभी ने मिल कर काम किया.
अपराधियों पर पुलिस की बढ़ते दवाब को लेकर मूर्ति बरामदगी में सफलता मिली है. जमुई के एसपी व पुलिस टीम इसके लिए बधाई के पात्र हैं. पूरी टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. मूर्ति चोरी में लिप्त लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है. इससे कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. इसके आधार पर पुलिस मूर्ति चोर गिरोह तक पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि यह घटना बिहार पुलिस के बड़ी चुनौती थी. घटना के राष्ट्रीय महत्व को देखते हुए बिहार सरकार ने घटना की जांच सीबीआइ से कराने का अनुरोध किया था. उन्होंने बताया कि मूर्ति की बरामदगी होने के बाद सीबीआइ को इसकी जानकारी दी जायेगी. सीबीआइ द्वारा भी इस संबंध में प्राथमिक रिपोर्ट कुछ न कुछ सौंपा जायेगा. वह भी अपने स्तर से काम शुरू किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement