Advertisement
पर्यटन स्थल बने बिहार विद्यापीठ : राज्यपाल
पटना : बिहार विद्यापीठ राज्य का ऐतिहासिक स्थान है. प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद बारह सालों तक राष्ट्रपति भवन में रहने के बाद यहां दो कमरे की कुटिया में आकर रहे. यहां राष्ट्रपिता गांधी जी भी आ चुके हैं. विद्यापीठ को तीर्थस्थल बनाना चाहिए, ताकि यहां आकर लोग ज्यादा से ज्यादा महापुरुषों के बारे […]
पटना : बिहार विद्यापीठ राज्य का ऐतिहासिक स्थान है. प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद बारह सालों तक राष्ट्रपति भवन में रहने के बाद यहां दो कमरे की कुटिया में आकर रहे. यहां राष्ट्रपिता गांधी जी भी आ चुके हैं.
विद्यापीठ को तीर्थस्थल बनाना चाहिए, ताकि यहां आकर लोग ज्यादा से ज्यादा महापुरुषों के बारे में जानकारी ले सकें. ये बातें राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहीं. वे सदाकत आश्रम स्थित बिहार विद्यापीठ में आयोजित राजेंद्र बाबू की 130वीं जयंती समारोह के उद्घाटन पर बोल रहे थे. राजेंद्र बाबू के प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के साथ सुबह में एक और जयंती समारोह में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सुनायी गयी रोचक कहानी भी सुनाई.
राज्यपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आज उन्हें बताया कि जब एक बार कांग्रेस का प्रस्ताव खो गया था, तो राजेंद्र बाबू ने कुछ ही मिनटों में हू-ब-हू उस प्रस्ताव को तैयार कर दिया था. लोग भी अचंभित थे और उनके स्मरण शक्ति पर अचरज कर रहे थे. एक अंग्रेज परीक्षक ने ही उनकी कॉपी जांची थी और उसमें लिख दिया था एक्जामिनी इज बेटर दैन एक्जामिनर. विद्यापीठ के अध्यक्ष सह कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश ने कहा कि हम विद्यापीठ की भव्यता को फिर से स्थापित करेंगे.
यहां कौशल प्रशिक्षण शुरू कराएंगे और परिसर में स्थित दीघा आम के नर्सरी को बेहतर कराएंगे. उन्होंने राजेंद्र बाबू के जन्मदिवस को मेधा दिवस के तौर पर मनाने के लिए प्रस्ताव के बारे में भी बताया और कहा कि यह प्रस्ताव महामहिम राष्ट्रपति महोदय को भी भेजा गया है.
राजेंद्र बाबू की पौत्री डॉ तारा सिन्हा ने विद्यापीठ की स्थापना से लेकर अब तक के दौर के बारे में बताया और इससे जुड़े राजेंद्र बाबू के अनुभव भी बांटे. कार्यक्रम में प्रो एमएन कर्ण ने किसानों के प्रति डॉ राजेंद्र प्रसाद के दृष्टिकोण पर सारगर्भित व्याख्यान दिया. संचालन शिववंश पांडे और धन्यवाद ज्ञापन सचिव राणा अवधेश ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement