10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन परिचालन पर पड़ेगी कुहासा की मार, 14 ट्रेनें रद्द

ट्रेन परिचालन पर पड़ेगी कुहासा की मार, 14 ट्रेनें रद्द- आठ से 29 फरवरी तक 14 ट्रेनें रद्द और एक जोड़ी ट्रेनों के मार्ग में हुआ परिवर्तन- ठंड में कुहासा को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने लिया फैसलासंवाददाता, पटनाठंड के महीने में पड़ने वाले कुहासा का असर पूर्व मध्य रेलवे के अधिकांश ट्रेनों पर […]

ट्रेन परिचालन पर पड़ेगी कुहासा की मार, 14 ट्रेनें रद्द- आठ से 29 फरवरी तक 14 ट्रेनें रद्द और एक जोड़ी ट्रेनों के मार्ग में हुआ परिवर्तन- ठंड में कुहासा को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने लिया फैसलासंवाददाता, पटनाठंड के महीने में पड़ने वाले कुहासा का असर पूर्व मध्य रेलवे के अधिकांश ट्रेनों पर पड़ेगा. जनवरी और फरवरी महीने में पड़ने वाले ठंड के प्रकोप को देखते हुए रेलवे ने इस बार कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा को देखते हुए रेलवे ने इस बार 14 ट्रेनों का परिचालन रद्द और एक जोड़ी ट्रेनों का परिवर्तन करने का फैसला लिया है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह नियम आठ जनवरी से 29 फरवरी तक अस्थायी रूप से रहेगा. इसके अलावा पटना कोटा सहित 77 ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी हुई है. वहीं, दूसरी ओर अगर ट्रेन रद्द होती है तो कई यात्रियों को आवागमन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इन ट्रेनों को किया गया रद्दट्रेन नंबर®रेन का नाम®कब से कब तक रहेगी रद्द13120®सियालदह दिल्ली एक्सप्रेस®10 जनवरी से 28 फरवरी 13120®दिल्ली सियालदह एक्सप्रेस®9 जनवरी से 27 फरवरी 13258®आनंद विहार दानापुर एक्सप्रेस®8 जनवरी से 29 फरवरी 15203®बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस®8 जनवरी से 29 फरवरी 15204®लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस®8 जनवरी से 29 फरवरी15209®सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस®8 जनवरी से 29 फरवरी15210®अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस®8 जनवरी से 29 फरवरी15276®बरौनी सहरसा एक्सप्रेस®8 जनवरी से 29 फरवरी12873®हटिया अानंद विहार एक्सप्रेस®11 जनवरी से 29 फरवरी12874®आनंद विहार टर्मिनल हटिया®12 जनवरी से 1 मार्चइनका आंशिक समापन- कोलकाता से खुलने वाली ट्रेन नंबर 13131 कोलकाता आनंद विहार एक्सप्रेस मुगलसराय व आनंद विहार के बीच 8 जनवरी से 29 फरवरी तक रद्द रहेगी.- आनंद विहार टर्मिनल से खुलने वाली कोलकाता आनंद विहार एक्सप्रेस अानंद विहार व मुगलसराय के बीच 10 जनवरी से दो मार्च तक रद्द रहेगी.इन ट्रेनों का बदला गया मार्गपटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13237/13239 पटना कोटा एक्सप्रेस अपने नियमित मार्ग कानपुर-टुंडला, आगरा कैंट-मथुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर, फर्रुखाबाद, कासगंज और मथुरा से होकर चलेगी. यह ट्रेन आठ जनवरी से 29 फरवरी तक बदले रूट से चलेगी. क्या कहते हैं अधिकारीयात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है. आठ जनवरी से 29 फरवरी तक ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. तारीख बदलने के बाद पुन: ट्रेन अपने निर्धारित समय से चलने लगेंगी.अरविंद कुमार रजक, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूमरे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें