शराब कर रही जिंदगी बर्बाद दूसरा भागसंवाददाता, पटनाशराब पीने वाले की न सिर्फ अपनी जिंदगी बरबाद होती है, बल्कि उनके साथ रहने वाले परिवार पर भी उसका बुरा असर होता है. परिवार में हमेशा डर व भय का माहौल बना रहता है. नीतीश सरकार की शराबबंदी की घोषणा के बाद प्रभात खबर की ओर से चल रहे अभियान में हर दिन एक केस के माध्यम हम यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कैसे शराब से जिंदगियां बरबाद हो रही हैं. आज एक ऐसे शख्स की कहानी बता रहे हैं, जो पिता के शराबी होने से शराबी हो गया. संपत्ति तो गयी ही, उसका बेटा भी बरबाद हो गया.पापा से मुझे आदत लगी और अब मेरा बेटा भी शराबी बन गया मैं नहीं समझता था कि मेरी एक गलती की सजा पूरे परिवार को मिलेगी. आज मुझे इसका बहुत ही अफसोस है, लेकिन अब केवल अफसोस ही कर सकता हूं. जो काम मैंने किया है, उसके लिए भगवान भी माफ नहीं करेंगे. मेरे पापा डाॅक्टर हैं. घर में आये दिन छोटी-मोटी पार्टियां हुआ करती थीं. उस पार्टी में शराब भी होता था. हमें उस पार्टी में शामिल नहीं किया जाता था. इससे मुझे इस पार्टी को लेकर काफी उत्सुकता होती थी. एक दिन मैं चुपके से इस पार्टी में घुस गया. मैंने पहले दिन शराब टेस्ट किया था. इसके बाद अक्सर चुपके से इस पार्टी में घुस कर शराब पी लेता था. मेरे पैरेंट्स न समझें, इसके लिए दवा की बोतल में शराब भर लेता था. शुरू में तो शौक से पीता था, लेकिन जब काॅलेज पहुंचा तो ऐसे लड़कों से मेरी दोस्ती हुई जो मेरी ही तरह कभी कभार शराब पीते थे. इसके बाद हम शराब पीने लगे. अक्सर काॅलेज के बाहर जाकर शराब पीते थे. इंजीनियरिंग कॉलेज से निकलने के बाद मेरी नौकरी एक अमेरिकन कंपनी में लगी. अभी तक तो यदा कदा ही पीता था, लेकिन नौकरी के बाद आदत सी बन गयी. मैं शराब की गिरफ्त में कब आ गया, पता ही नहीं चला. इस बीच मेरी शादी भी हुई. मेरा एक बेटा और एक बेटी है. बेटा जब दस साल का था, तभी एक दिन शराब पीता हुआ नजर आया. उसे काफी डांटा भी. अब बेटा 20 साल का हो गया है. ग्रेजुएशन में पढ़ रहा है, लेकिन उसे शराब की लत लग गयी है. पत्नी हमेशा नाराज रहती है. बेटी डर और भय से डिप्रेशन में चली गयी है. मैं अब शराब से छुटकारा पाना चाहता हूं. काश मैं…. कभी शराब नहीं पीता. राेहित सिंह (बदला हुआ नाम)हमारे पास ऐसे कई केस आते हैं, जिसमें देखा जाता है कि शराब के कारण पूरा परिवार बरबाद हो जाता है. कई बार तो परिवार छोड़ भी देता है, क्योंकि इलाज के बाद कई बार फिर से शराब पीना शुरू कर देते हैं. ऐसे में परिवार को यह विश्वास नहीं होता कि शराब की आदत कभी छूटेगी. राखी, फाउंडर, दिशा नशा विमुक्ति केंद्र \\\\B
BREAKING NEWS
शराब कर रही जिंदगी बर्बाद
शराब कर रही जिंदगी बर्बाद दूसरा भागसंवाददाता, पटनाशराब पीने वाले की न सिर्फ अपनी जिंदगी बरबाद होती है, बल्कि उनके साथ रहने वाले परिवार पर भी उसका बुरा असर होता है. परिवार में हमेशा डर व भय का माहौल बना रहता है. नीतीश सरकार की शराबबंदी की घोषणा के बाद प्रभात खबर की ओर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement