दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या -कंकड़बाग थाने के पीसी कॉलोनी एफ सेक्टर की घटना-विवाहिता के पिता ने पति, श्वसुर व अन्य के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी संवाददाता, पटना कंकड़बाग थाने के पीसी कॉलोनी एफ सेक्टर में फिर एक विवाहिता रिंकी सिंह की दहेज को लेकर हत्या कर दी गयी. घटना की जानकारी मिलने पर रिंकी के पिता अवधेश कुमार सिंह (इंद्रपुरी, केशरीनगर, पाटलिपुत्र निवासी) ने पति नीरज कुमार, श्वसुर विष्णु प्रसाद सिंह, सास सीमा देवी व अन्य के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी एक दिसंबर को दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की छानबीन में लगी है. अपनी शिकायत में अवधेश कुमार सिंह ने बताया है कि उनकी बेटी की दहेज को लेकर हत्या कर दी गयी और जब वे लोग सूचना मिलने पर शव को देखने के लिए पहुंचे, तो मना कर दिया गया और वहां से भगा दिया गया. उन लोगों से जब पोस्टमार्टम कराने की बात कही गयी, तो जान से मारने की धमकी दी गयी और शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. इसके बाद से ही लगातार यह धमकी भी दी जा रही है कि अगर पुलिस को सूचना दोगे तो जान से मार दिया जायेगा. उन्होंने बताया है कि नीरज अपराधी प्रवृति का है वह शादी के बाद एक बार जेल भी गया था.
BREAKING NEWS
दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या
दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या -कंकड़बाग थाने के पीसी कॉलोनी एफ सेक्टर की घटना-विवाहिता के पिता ने पति, श्वसुर व अन्य के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी संवाददाता, पटना कंकड़बाग थाने के पीसी कॉलोनी एफ सेक्टर में फिर एक विवाहिता रिंकी सिंह की दहेज को लेकर हत्या कर दी गयी. घटना की जानकारी मिलने पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement