पटना: लोन दिलाने के नाम पर एक दर्जन से अधिक लोगों से एक निजी फाइनांस कंपनी ने लाखों रुपये की ठगी है. जमाल रोड स्थित हरवंश पार्वती कॉम्प्लेक्स में मां लक्ष्मी फाइनांस कंसलटेंसी ने 25 लाख तक के लोन दिलाने के नाम पर लोगों से 25 हजार से लेकर डेढ़ लाख तक की वसूली की है.
कई लोगों से पैसा लेने के बाद कंसलटेंसी के संचालक प्रवीण कुमार व कर्मचारी रवि कुमार, दिलीप कुमार, राहुल कुमार व अमित झा कार्यालय बंद कर फरार हो गये. इस संबंध में पीड़ितों के बयान पर कोतवाली थाने में जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. जालसाजी के शिकार हुए लोग गुरुवार को एसएसपी मनु महाराज के जनता दरबार पहुंचे और कार्रवाई की गुहार लगायी.
कैसे करते थे ठगी
कंपनी कार्यालय में लोन की उम्मीद लेकर पहुंचने वाले लोगों से जमीन के कागजात मांगे जाते थे. कागजात मिलने के बाद एक माह के अंदर लोन स्वीकृत कराने का दावा कर रजिस्ट्रेशन व फाइल चार्ज के नाम पर लोन की राशि के अनुसार 25 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक लेते थे.