एसडीओ चालक की हत्या में नीरज ने उगले राज, पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ा प्रभात फॉलोअप——- सन्नी हत्याकांड में पूछताछ के लिए पहली बार ली जायेगी लाइ डिटेक्टर टेस्ट की मदद – केस डायरी को मजबूत करने में जुटी पुलिस संवाददाता, पटना एसडीओ अनुज कुमार के आवास पर काम करनेवाले युवक नीरज कुमार से पुलिस ने पूछताछ की है. पुलिस ने आवास की गतिविधियाें की जानकारी ली है. आने-जाने वाले लोगों की लिस्ट बनायी गयी है. पुलिस को नीरज के माध्यम से खास जानकारी हाथ लगी है. पर, एक बात साफ हो गयी है कि सन्नी की हत्या में नीरज की भूमिका नहीं है, वह पुलिस के शक के दायरे से बाहर हो गया है. पुलिस ने उसे क्लीन चिट दे दी है. सन्नी का बैंक एकाउंट फ्रीज पुलिस ने पीएनबी में मौजूद सन्नी कुमार के बैंक एकाउंट को फ्रीज कर दिया है. खाते में मौजूद 1.20 लाख रुपये के बारे में जांच की जा रही है. राजीव नगर पुलिस के मुताबिक हत्याकांड के परदाफाश होने पर सबकुछ सामने आ जायेगा. इसके अलावा पुलिस यह भी जांच कर रही है कि जो दो सिम कार्ड टूटे हुए मिले थे, जिन्हें सन्नी इस्तेमाल करता था, वे किसके नाम से जारी हुए हैं. पुलिस को यहां से भी कुछ सुराग मिलने की उम्मीद है. वहीं सन्नी के मोबाइल फोन की भी खोजबीन चल रही है. एफएसएल टीम करेगी लाइ डिटेक्टर टेस्ट पटना में पहली बार लाइ डिटेक्टर टेस्ट का इस्तेमाल होने जा रहा है. पुलिस सन्नी हत्याकांड की आरोपित महिला विद्या उर्फ दिव्या सिन्हा का टेस्ट करायेगी. पुलिस को शक है कि वह घटना के संबंध में जो जानकारी दे रही है, वह झूठ है. पुलिस ने उनके एक बयान को क्राॅस चेक भी कर लिया. उन्हाेंने पूछताछ में कहा था कि वह कभी सन्नी के गांव नहीं गयी है, लेकिन जब पुलिस ने खगौल जाकर अन्य लोगों का बयान लिया, तो इस बात की पुष्टि हुई है कि वह गांव जाती थी. पुलिस ने इस बयान को केस डायरी में शामिल किया है. डीएनए के लिए उठाये गये सैंपलपुलिस ने सन्नी के कपड़े से, गले में लगी जंजीर से, उसके जांघ के पास से मिले ब्लड सैंपल को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा है. इसके अलावा गले के पास का टीशु भी लिया गया है. इन सबकी जांच की जा रही है. पुलिस को अब रिपोर्ट का इंतजार है.
BREAKING NEWS
एसडीओ चालक की हत्या में नीरज ने उगले राज, पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ा
एसडीओ चालक की हत्या में नीरज ने उगले राज, पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ा प्रभात फॉलोअप——- सन्नी हत्याकांड में पूछताछ के लिए पहली बार ली जायेगी लाइ डिटेक्टर टेस्ट की मदद – केस डायरी को मजबूत करने में जुटी पुलिस संवाददाता, पटना एसडीओ अनुज कुमार के आवास पर काम करनेवाले युवक नीरज कुमार से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement