17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारशरीफ में बैंक से 42.77 लाख की लूट

बिहारशरीफ: हथियारबंद चार अपराधियों ने शुक्रवार की सुबह 11 बजे केनरा बैंक से 42.77 लाख रुपये लूट लिये और हथियार लहराते हुए बाइक से फरार हो गये. यह बैंक सोहसराय थाने से महज 100 गज की दूरी पर स्थित है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी बैंक पहुंच कर बैंककर्मियों से विस्तृत जानकारी […]

बिहारशरीफ: हथियारबंद चार अपराधियों ने शुक्रवार की सुबह 11 बजे केनरा बैंक से 42.77 लाख रुपये लूट लिये और हथियार लहराते हुए बाइक से फरार हो गये. यह बैंक सोहसराय थाने से महज 100 गज की दूरी पर स्थित है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी बैंक पहुंच कर बैंककर्मियों से विस्तृत जानकारी ली. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ स्तर के पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है.
जिले के सभी सीमावर्ती इलाकों को सील कर वाहन चेकिंग शुरू की गयी. बैंक के प्रभारी शाखा प्रबंधक मुनींद्र कुमार रंजन के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि बैंक के खुलते ही बाइक सवार हथियारबंद चार अपराधी बैंक में प्रवेश कर गये और एक महिला कर्मी सहित पांच बैंककर्मियों को हथियार का भय दिखा कर बैंक के प्रभारी शाखा प्रबंधक मुनींद्र कुमार रंजन से स्ट्रांग रूम की चाबी ले ली. सभी बैंक स्टाफ को सिर झुका कर रखने की धमकी के साथ तीन अपराधी स्ट्रांग रूम को खोल कर अंदर रखे 42 लाख 75 हजार 250 रुपये और कैश काउंटर में रखे दो हजार लूट लिये. महिला बैंककर्मी ललीता देवी ने बताया कि अपराधियों ने बैंक में मौजूद सभी स्टाफ के मोबाइल फोन को अपने कब्जे में लेकर पानी में डुबो दिया. चार में से तीन अपराधी स्ट्रांग रूम में रखे रुपये को लूटने में लगे, जबकि चौथा बैंक के विभिन्न हिस्सों में लगे सीसीटीवी कैमरे, कंप्यूटर का हार्ड डिस्क व रिकॉर्डिंग सिस्टम को खोलने में लगा था. करीब 15 मिनट तक लूटपाट के बाद चारों अपराधी एक महिला स्टाफ सहित पांच बैंकरों को स्ट्रांग रूप में बंद कर लूट की राशि व बैंक के महत्वपूर्ण डिवाइस के साथ फरार हो गये.
अपराधियों ने बैंकरों को स्ट्रांग रूप में बंद करने के बाद उसकी चाबी मौके पर ही फेक दी. बैंककर्मियों ने बताया कि अपराधियों की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष की थी. सबों ने जिंस व शर्ट पहन रखे थे. वारदात के वक्त बैंक में महिला बैंककर्मी ललीता देवी के अलावा शाखा प्रबंधक मुनींद्र कुमार रंजन, लिपिक राहुल कुमार, चपरासी रवि कुमार व एक अन्य स्टाफ मौजूद थे. बैंक के शाखा प्रबंधक अजय कुमार पिछले सोमवार से ही अवकाश पर हैं.
घटना के बाद बैंक पहुंचे बिहारशरीफ के एसडीपीओ मोहम्मद सैर्फुर रहमान ने बताया कि यह घटना सीधे तौर पर बैंक प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा है. बैंक में एक भी गार्ड की नियुक्ति नहीं की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें