इस बीच सायरन बजाते हुए स्कॉट पार्टी की गाड़ी पोर्टिको के पास रुकी. इसके पीछे तेजस्वी यादव की गाड़ी. नीतीश मंत्रिमंडल में उन्हें पथ निर्माण विभाग के साथ भवन निर्माण विभाग की जिम्मेवारी मिली है. सोमवार को वे पदभार ग्रहण करने के लिए पथ निर्माण विभाग पहुंचे. उनके उतरते ही विभागीय प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने बुके देकर उनका स्वागत किया. प्रधान सचिव के अलावा विभाग के अन्य अधिकारी उन्हें अपने साथ उनके चैंबर तक लाये. वहां भी कई अधिकारियों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया. प्रभार ग्रहण के दौरान पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि हर गांव तक कनेक्टिविटी के लिए सड़क का विस्तार होगा. आधारभूत संरचना का विकास करना मुख्य काम है. भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बरदाश्त नहीं होगा. ग्रेटर पटना का विस्तार हो रहा है. इसके लिए जरूरी है कि उसके अनुसार काम होना चाहिए. इसमें सड़क का विकास होना जरूरी है. उन्होंने कहा िक जनता ने काम करने के िलए मैंडेट िदया है, भाग करने के िलए नहीं. इसके बाद विभागीय अधिकारियों के साथ विभाग की समीक्षा किये जाने की बात कह पत्रकारों से पीछा छुड़ाया.
Advertisement
गांवों तक कनेक्टिविटी के लिए सड़क का होगा विस्तार: तेजस्वी
पटना. सोमवार की सुबह सवा दस बजे विश्वेश्वरैया भवन में नीचे पाेर्टिको के पास हाथ में गुलदस्ता लेकर खड़े अधिकारियों को देख लोग बड़े अचरज से देख रहे थे. उन्हें यह नहीं समझ में आ रहा था कि नीचे खड़े होकर अधिकारी किसका इंतजार कर रहे हैं. बाद में पूछताछ करने पर लोगों को जानकारी […]
पटना. सोमवार की सुबह सवा दस बजे विश्वेश्वरैया भवन में नीचे पाेर्टिको के पास हाथ में गुलदस्ता लेकर खड़े अधिकारियों को देख लोग बड़े अचरज से देख रहे थे. उन्हें यह नहीं समझ में आ रहा था कि नीचे खड़े होकर अधिकारी किसका इंतजार कर रहे हैं. बाद में पूछताछ करने पर लोगों को जानकारी मिली कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आ रहे हैं. नये उपमुख्यमंत्री. फिर क्या था लोग उन्हें देखने के लिए रुक गये. देखते-ही-देखते पोर्टिको के पास काफी भीड़ जमा हो गयी.
कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन पुल का लिया जायजा
मंत्री तेजस्वी यादव ने पहले दिन अधिकारियों के साथ लगभग दो घंटे तक विभाग के बारे जानकारी ली. इस दौरान वे कुछ अलग अंदाज में दिखे. इशारे में ही अधिकारियों को सभी बात से अवगत करा दिया. मंत्री ने कहा कि काम उनकी पहली प्राथमिकता है. इस हिसाब से काम होना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों से विभाग में काम के लिए बजट के प्रावधान के बारे में जानकारी ली. गंगा नदी में बननेवाले कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन पुल के एलायनेंट के बारे में पुल निर्माण निगम के अधिकारियों से पूछा. अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर की तरफ पुल के उतरनेवाले स्थान के बारे में जानकारी ली.
ज्ञात हो कि राघोपुर से वे भाजपा के सतीश कुमार को शिकस्त देकर चुनाव जीते हैं. अधिकारियों ने गंगा पाथ वे, स्टेट हाइवे, एनएच की स्थिति के बारे में बताया. सड़क के मेंटनेंस के लिए ओपीआरएमसी पॉलिसी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. मंत्री ने कहा कि काम में कोताही बरदशत नहीं होगी. निर्धारित समय में काम पूरा होना चाहिए.
पथ निर्माण विभाग में समीक्षा के बाद वे दोपहर सवा एक बजे भवन निर्माण विभाग पहुंचे, जबकि भवन निर्माण विभाग के अधिकारी 11 बजे से ही उनके आने का इंतजार कर रहे थे. इसके लिए अधिकारीगण नीचे में उनके स्वागत के लिए खड़े थे. भवन निर्माण विभाग पहुंचने पर अधिकारियों ने अपने साथ मंत्री कक्ष तक ले गये. वहां विभागीय प्रधान सचिव डॉ दीपक प्रसाद ने बुके देकर उनका स्वागत किया. अन्य अधिकारियों ने भी अपना परिचय देते हुए बुके भेंट किया. इसके बाद तेजस्वी यादव ने अधिकारियों को केवल कक्ष में रहने की बात कह कर बाकी लोगों से खाली करने को कहा . वहां फोटो स्नैप तो लिया गया, लेकिन पत्रकारों से कोई बात नहीं की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement