तेज प्रताप ने जब दोबारा उस शब्द को पढ़ा, तो राज्यपाल ने पूरे शपथपत्र को दोबारा पढ़ने का निर्देश दिया. तेज प्रताप ने उनके निर्देश का पालन किया और शपथपत्र को दोबारा पढ़ा. इसी प्रकार जब शिवचंद्र राम की बारी आयी, तो उन्हें भी राज्यपाल ने टोका. उन्होंने भी अपने शब्द सुधार कर शपथपत्र पढ़ा.
इसके पहले शपथ लेने मंच पर जब तेज प्रताप और तेजस्वी आये, तो राजभवन सचिवालय की ओर से उन्हें शपथपत्र उपलब्ध कराया गया. दोनों भाइयों ने शपथपत्र को गंभीरता से देखा और उस पर अंकित शब्दों को भी सरसरी तौर देखा. शपथ लेने के बाद दोनों भाइयों ने पहले राज्यपाल और बाद में सीएम नीतीश कुमार का अभिवादन करते हुए अपनी सीट पर बैठ गये.