जिन-जिन जिलों में अपराध का ग्राफ ज्यादा होगा, उन जिलों को कड़ी चेतावनी मिल सकती है. सचिवालय से लेकर जिला स्तर पर सभी अधिकारियों को एक निश्चित समयसीमा में अपराध की स्थिति सुधारने का टारगेट सीएम दे सकते हैं.बुधवार को ही सीएम शपथ ग्रहण करने के बाद सचिवालय आने वाले थे, लेकिन मेहमानों के देर तक रूके रहने के कारण नहीं आ सके.
Advertisement
सीएम आज करेंगे विधि-व्यवस्था की समीक्षा
पटना. शनिवार को नीतीश कुमार बतौर सीएम अपने वर्तमान कार्यकाल की पहली समीक्षा बैठक अधिकारियों के साथ करेंगे. इस दौरान वे सभी जिले के डीएम और एसपी के साथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात कर सकते हैं. इस सरकार की पहली समीक्षा बैठक का मुख्य फोकस लॉ एंड ऑर्डर होगा. विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने […]
पटना. शनिवार को नीतीश कुमार बतौर सीएम अपने वर्तमान कार्यकाल की पहली समीक्षा बैठक अधिकारियों के साथ करेंगे. इस दौरान वे सभी जिले के डीएम और एसपी के साथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात कर सकते हैं. इस सरकार की पहली समीक्षा बैठक का मुख्य फोकस लॉ एंड ऑर्डर होगा. विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने पर ही सबसे पहले सीएम का पूरी तरह से जोर होगा. लॉ एंड ऑर्डर पर होने वाली समीक्षा बैठक को लेकर पुलिस महकमे ने खासतौर से तैयारी कर ली है.
सदानंद होंगे प्राेटेम स्पीकर : कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह नयी विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किये जायेंगे. उन्हें 16 वीं विधानसभा के लिए चुने गये सभी सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायेंगे. शनिवार की शाम पांच बजे आयोजित कैबिनेट की बैठक में विधानसभा का सत्र बुलाये जाने के संबंध में आैपचारिक निर्णय लिया जायेगा. शाम पांच बजे नयी सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement