10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्याकांड में 14 पर प्राथमिकी

पटना: दानापुर के दलदली रोड में हुए राहुल सिंह (गोला रोड) व राकेश कुमार (शाह टोली) की हत्या के मामले में 14 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दानापुर थाने में दर्ज की गयी है. यह मामला राकेश के चाचा उदय के बयान पर दर्ज किया गया है. उदय ने पुलिस को लिखित बयान में बताया है […]

पटना: दानापुर के दलदली रोड में हुए राहुल सिंह (गोला रोड) व राकेश कुमार (शाह टोली) की हत्या के मामले में 14 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दानापुर थाने में दर्ज की गयी है. यह मामला राकेश के चाचा उदय के बयान पर दर्ज किया गया है. उदय ने पुलिस को लिखित बयान में बताया है कि उनके भतीजे राकेश की हत्या में जयनारायण राय व उनका पुत्र संदीप, रंजीत उर्फ कालिया, अजीत, सतीश, सूरज, राजेश, दिनेश, पिंकू जायसवाल, विक्की, रिंकी, मनोज कुमार व गोलू शामिल हैं. पहले भी सतीश और रंजीत कालिया उन दोनों को धमकी दे चुका है.

बताया जाता है कि रंजीत और सतीश पहले भी कई मामलों में वांछित रहे है. रंजीत हाल में ही एक केस में जेल से छूट कर आया था, जबकि इस मामले में नामजद आरोपित पिंकू जायसवाल भी दानापुर के कुख्यात अपराधियों में शामिल है. इस पर भी कई संगीन वारदातों को अंजाम देने का आरोप है और कई मामले न्यायालय में चल रहे हैं. दूसरी ओर राहुल के पिता विनोद सिंह ने अभी दानापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. इस मामले में फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है. दानापुर एएसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि यह आपसी रंजिश का मामला है. प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतक भी आपराधिक प्रवृत्ति का था.

पहले थी आपस में दोस्ती: राहुल, राकेश और सतीश काफी अच्छे दोस्त थे. चार साल पहले हंसी-मजाक में ही गोली चल गयी थी और उसमें सतीश घायल हो गया था. लेकिन इस मामले में दानापुर थाने में सतीश ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी. इन लोगों का आपस में सुलह हो गया था. इसी साल से राहुल, राकेश की सतीश ने नहीं बनती थी और कई बार झगड़ा हो चुका था.

घटनास्थल से दो खोखे बरामद: पटना पुलिस की टीम व एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर जा कर मुआयना किया. इसी दौरान दो कारतूस का खोखा बरामद किया गया. बताया जाता है कि राहुल व राकेश को एक -एक गोली मारी गयी थी. जिसका खोखा सड़क पर ही पड़ा था. यह खोखा थ्री फिफ्टीन कारतूस का था.

एसएसपी पहुंचे दानापुर: इस सनसनीखेज वारदात के बाद एसएसपी मनु महाराज गुरुवार को दानापुर पहुंचे और इस मामले में हो रहे अनुसंधान की समीक्षा की. उन्होंने तुरंत ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. वे घटनास्थल पर भी गये और निरीक्षण कर अपने मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें