10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के खातिर विवाहिता की हत्या कर शव को गायब किया

दहेज के खातिर विवाहिता की हत्या कर शव को गायब किया बख्तियारपुर. ससुराल वालों ने महज दो लाख रुपये व बाइक की खातिर अपनी बहु की हत्या कर शव को गायब कर दिया. घटना थाना क्षेत्र के नयाटोला राघोपुर मुहल्ले की है. घटना की जानकारी देते हुए मृतका पूजा देवी (20) के पिता दीदारगंज पटना […]

दहेज के खातिर विवाहिता की हत्या कर शव को गायब किया बख्तियारपुर. ससुराल वालों ने महज दो लाख रुपये व बाइक की खातिर अपनी बहु की हत्या कर शव को गायब कर दिया. घटना थाना क्षेत्र के नयाटोला राघोपुर मुहल्ले की है. घटना की जानकारी देते हुए मृतका पूजा देवी (20) के पिता दीदारगंज पटना सिटी निवासी विजय प्रसाद ने बताया कि मैंने अपनी पुत्री पूजा की शादी 2014 में नयाटोला राघोपुर निवासी चंद्रशेखर राय के पुत्र राकेश राय के साथ दान दहेज देकर किया था. लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वाले हमारी पुत्री से दो लाख रुपये व बाइक के लिए दबाव बनाने लगे. इसके लिए पूजा के साथ कई बार मारपीट भी की गयी. विवाहिता के पिता विजय प्रसाद का कहना है कि ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग होकर उसे हम अपने घर ले आये. इस बीच ग्रामीणों के द्वारा सुलह करायें जाने के बाद ससुराल वाले खुद पूजा को विदा करा ले गये. सात नवंबर को मेरी एक अन्य पुत्री गीता देवी, जो नया टोला राघोपुर में हीं विवाहित है, उसने फोन पर सूचना दी की पूजा को ससुराल वाले इलाज के लिए पीएमसीएच ले गये हैं. उन्होंने बताया कि मैं और मेरा पूरा परिवार पीएमसीएच पहुंच कर खाक छानता रहा. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी. थक हार-कर हम सभी नयाटोला राघोपुर स्थित पूजा के ससुराल पहुंचे. लेकिन उसके घर में ताला जड़ा था. लड़की के पिता का आरोप है कि पूजा को ससुराल वालों ने हत्या करने के उपरांत इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाने के बहाने शव को गायब कर दिया. पुलिस शव को ढुंढने के साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. महज 10हजार के लिए विवाहिता को जहर देकर मार डालामसौढ़ी. महज 10 हजार रुपये की खातिर ससुराल वालों ने 20 वर्षीया विवाहिता सोनी देवी को जहर देकर मार डाला. घटना भगवानगंज थाना क्षेत्र के समस्तीचक गांव में रविवार की रात की है. इधर घटना को अंजाम देकर सोनी के ससुराल वाले फरार हो गये. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में सोनी के पिता जहानाबाद के बभना सिकरिया गांव निवासी सिब्बन राम ने सोमवार को भगवानगंज थाना में सोनी के पति सिंटू राम, ससुर गणेश राम, और देवर उमाकांत राम के खिलाफ दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सोनी के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व समस्तीचक गांव के गणेश राम के पुत्र सिंटू राम से हुई थी. शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले महज 10 हजार रुपये लाने का दबाव सोनी पर दे रहे थे. जब उसने उनकी मांग नहीं मानी तो रविवार की रात उन लोगों ने उसे जबरन जहर खिला कर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच में जूट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें