Advertisement
आंखों के सामने से कचरा हटा नहीं, जीपीएस का ड्रामा
नगर निगम : योजनाएं तो कई बनीं, पर सब जमीनी हकीकत से दूर पटना : निगम क्षेत्र की साफ-सफाई को लेकर एक-से-एक योजना बनायी जाती है. लेकिन, एक भी योजना धरातल पर नहीं उतरती है. कूड़ा प्वाइंटों पर कचरे की स्थिति जस-की-तस बनी रहती है. हाल में नगर आयुक्त ने चिह्नित 1234 कूड़ा प्वाइंटों से […]
नगर निगम : योजनाएं तो कई बनीं, पर सब जमीनी हकीकत से दूर
पटना : निगम क्षेत्र की साफ-सफाई को लेकर एक-से-एक योजना बनायी जाती है. लेकिन, एक भी योजना धरातल पर नहीं उतरती है. कूड़ा प्वाइंटों पर कचरे की स्थिति जस-की-तस बनी रहती है. हाल में नगर आयुक्त ने चिह्नित 1234 कूड़ा प्वाइंटों से रोजाना कचरा उठाव करने का निर्देश दिया था. लेकिन, अब तक शत-प्रतिशत कचरे का उठाव सुनिश्चित नहीं किया गया है. अब सफाई कार्य में लगे वाहनों में जीपीएस लगाया जा रहा है.
आलम यह है कि पदाधिकारियों की आंखों के सामने कचरा है. लेकिन, जीपीएस से मॉनीटरिंग करेंगे. बुधवार को प्रभात खबर ने निगम के आलाधिकारियों के आने-जानेवाली सड़कों का जायजा लिया, तो उनके आने-जानेवाली सड़कों पर भी कचरा बिखरा हुआ था. पेश है एक रिपोर्ट
अपर नगर आयुक्त (सफाई व योजना)
अपर नगर आयुक्त (सफाई व योजना) शीर्षत कपिल अशोक राजापुर पुल के समीप रहते है. इसके आवास से करीब सौ-डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर बड़ा कूड़ा प्वाइंट है, जहां सुबह में कचरा का उठाव कराया गया था. हालांकि, ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं किया गया. वहीं, दोपहर दो बजे इस कूड़ा प्वाइंट पर कचरे का ढेर लग गया था. इतना ही नहीं, कूड़ा प्वाइंट पर गाय व सूअर भी घूम रहे थे.
पूर्व मेयर के घर के आसपास भी गंदगी का अंबार
पूर्व मेयर अफजल इमाम का घर सुल्तानगंज थाने से थोड़ा आगे लोहरवा घाट स्थित मुहल्ले में है. इनके घर से 50 मीटर की दूरी पर अग्रवाल टोला है और सौ-डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर मेन रोड पर स्थित आलमगंज चौकी के समीप कचरों का ढेर लगा हुआ है. इस कूड़ा प्वाइंट से न कचरा उठाया गया था और न ही ब्लीचिंग का ही छिड़काव किया गया था. यह स्थिति तब है, जब पूर्व मेयर रोजाना इस रोड से दो-चार बार गुजरते है.
नगर आयुक्त
नगर आयुक्त जय सिंह वार्ड नंबर-तीन के जगदेव पथ के समीप रहते है. उनके आने का दो रूट है. एक फुलवारी जेल और बीएमपी-पांच, एयरपोर्ट होते हुए और दूसरा जगदेव पथ और बेली रोड होते हुए निगम मुख्यालय पहुंचते है.
पहले रूट पर एक जगह कूड़ा प्वाइंट था, जिसके डस्टबीन में कचरा भरा था और बाहर ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं किया गया था. वहीं, दूसरे रूट पर जगदेव पथ के टर्न प्वाइंट पर ही कूड़ा प्वाइंट है, जहां कचरों की ढेर था. यहां से भी कचरा का उठाव नहीं किया गया था और न ही ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया था.
कार्यपालक पदा., नूतन राजधानी अंचल
नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी विशाल आनंद आशियाना रोड में रामनगरी मोड़ से आगे के मुहल्ले में रहते है. यहीं से वे कार्यालय आते और जाते है. लेकिन, रामनगरी मोड़ पर ही कचरे के ढेर लगा है, जहां से कचरे का उठाव भी नहीं किया गया है. वहीं, रामनगरी मोड़ से थोड़ा आगे खाली भूखंड है, जिसके एक कोने में कचरा फेंका जाता है. इसे उठाया नहींै, बल्कि जलाया जाता है.
पूर्व डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता भी अछूते नहीं
पूर्व डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता का घर पटना सिटी के मेहदीगंज इलाके में है. इनके आवास से करीब 25 मीटर की दूरी पर मध्य विद्यालय है. इस विद्यालय के समीप ही कचरों का अंबार लगा हुआ है. इस कूड़ा प्वाइंट से भी कचरा का उठाव नहीं कराया गया था और न ही ब्लीचिंग का छिड़काव ही किया गया था. जबकि, पूर्व डिप्टी मेयर इसी रोड से गुजरते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement