Advertisement
दो तिहाई बहुमत के साथ एनडीए बनायेगी सरकार : सुशील कुमार मोदी
निशाना : चार चरणों में ही पार कर चुके जादुई आंकड़ा पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि एनडीए गंठबंधन चार चरण में ही 122 की जादुई आंकड़ा पार कर गया है. इसी वजह से राजद और जदयू हताशा और निराशा में है और वह तरह-तरह का हथकंडा अपना रही है. […]
निशाना : चार चरणों में ही पार कर चुके जादुई आंकड़ा
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि एनडीए गंठबंधन चार चरण में ही 122 की जादुई आंकड़ा पार कर गया है. इसी वजह से राजद और जदयू हताशा और निराशा में है और वह तरह-तरह का हथकंडा अपना रही है. पांचवें चरण में एनडीए को सीमांचल और मिथिलांचल में दो तिहाई बहुमत मिलेगा. वे भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
फारबिसगंज में इसी तरह का एक बिल बरामद होने की जानकारी देते हुए कहा कि यह परचा दलितों के बीच बांटकर भ्रम पैदा करने की कोशिश की गयी है. श्री मोदी ने चुनाव आयोग से सभी मतदान केंद्र पर केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों की तैनाती की मांग भी की. उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर मैथिली और मिथिलांचल को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के सरकार में ही मैथिली को लोक सेवा आयोग के सिलेबस में शामिल किया गया.
विज्ञापन में गलत कुछ भी नहीं
गोरक्षा वाली विज्ञापन के बारे में पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद के बयान को हमने कोट किया है. पांचवें चरण में इस तरह के विज्ञापन संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें जब लगा कि इस तरह का विज्ञापन देना चाहिए, तो इसे जारी किया. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने लगभग तीन सौ सभा को संबोधित किया. इन सभाओं में कहीं भी विकास का जिक्र नहीं किया. इसके पूर्व विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि एनडीए की सरकार बननी तय है. हताशा में गंठबंधन वाले अफवाह फैला रहे हैं. हताशा में तरह तरह के अपशब्द का प्रयोग कर रहे हैं.
सीमांचल की जनता नीतीश कुमार को सबक सिखायेगी
गोरक्षा वाले विज्ञापन के विरोध में जदयू द्वारा चुनाव आयोग को ज्ञापन देने संबंधी प्रश्न के जवाब में कहा कि इसमें गलत कहां हैं. सीमांचल की जनता नीतीश कुमार को सबक सिखायेगी. आठ नवंबर को नीतीश कुमार सिर्फ पश्चाताप करेंगे. हमलोग साठ माह में साठ साल की बरबादी को दूर कर देंगे.
प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि चार चरण में वोटर में जो उत्साह था, उससे साफ होता है कि बिहार की जनता परिवर्तन चाहती है. उन्होंने आयोग से सभी मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम की मांग भी की. पत्रकार सम्मेलन में प्रो सूरज नंदन कुशवाहा, प्रेम रंजन पटेल, राम नारायण मंडल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement