अपने दरवाजे पर लगाये खूबसूरत तोरणलाइफ रिपोर्टर पटनादीवाली के मौके पर हर जगह होम डेकोरेशन की बात हो रही है. इन दिनों ज्यादातर लोगों में अपने घर को सजाने का क्रेज देखा जा रहा है. ऐसे में घर की हर छोटी बड़ी चीजों को ध्यान में रखते हुए खरीदारी हो रही है, इसलिए दीवाली के इस खास अवसर पर लोग बाकी चीजों के साथ तोरण खरीदना नहीं भूल रहे हैं. इस त्योहार में नया तोरण लगाने का काम लगभग सभी घरों में तय है. इसलिए मार्केट में तोरण की बिक्री बढ़ते जा रही है. लोग अपने पसंद की तोरण खरीद रहे हैं. दीवाली के बाजार में लोगों की नजर सबसे पहले तोरण की ओर जा रही है. क्योंकि तोरण दरवाजे पर लगाया जाता हैै. यह डेकोरेशन का सबसे पहला आइटम है. इसलिए कई लोग एक साथ ज्यादा से ज्यादा मात्रा में तोरण खरीद रहे हैं, जिसे घर के सभी रूम के दरवाजे पर लगाया जाये. ट्रेडिशनल और डिजाइनर तोरण की है मांगफेस्टीव सीजन में तोरण की मांग हर जगह है. लोग मार्केट में तरह-चरह के तोरण खरीद रहे हैं, जिसमें कई तरह की तोरण मौजूद है, जिसकी डिजाइन और कलाकारी लोगों को खुब पसंद आ रही है. हल्के वर्क से लेकर भारी वर्क में तोरण मिल रहे हैं. इसलिए मार्केट में हर जगह तोरण मिल रहे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा लोगों को ट्रेडिशनल तोरण पसंद आ रही है, जो हैंड मेड भी है. इसमें लगी मोती की डिजाइन ट्रेडिशनल टच दे रहा है. इसके अलावा तोरण में पुराने डिजाइन की कला भी देखने को मिल रही है, जिसे खरीदते हुए सोनिया और प्रिया कहती हैं मुझे ट्रेडिशनल डिजाइन के ही तोरण पसंद है, जो देखने में सुंदर लगता है. इसके अलावा कई लोग डिजाइनर तोरण भी पसंद कर रहे हैं, जिसमें मोती और झालर की डिजाइन से सजाया गया है. इसमें कई तरह की डिजाइन है, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं.तोरण से बढ़ती है घर की शोभादीवाली के मौके पर लोग तोरण पर विशेष ध्यान देते हैं. इसका खास वजह यह भी है कि तोरण पूरे घर की शोभा बढ़ाता है. इसे लगाने से घर की शोभा खुद ब खुद बढ़ जाती है. इस बारे में तोरण खरीद रही नेहा कहती हैं मैं हमेशा हेवी डिजाइन की तोरण पसंद करती हूं. मुझे हमेशा भारी डिजाइन की तोरण पसंद आती है. क्योंकि तोरण से घर में रौनक आती है. वे कहती हैं कि कोई अपने घर में कितनी भी सजावट की चीजें रखी हुई हो, लेकिन लोगों की नजर सबसे पहले तोरण पर पड़ती है. इसलिए दरवाजा घर को हो या रूम का लोग इसे सबसे पहले देखते हैं. अभी गणेश भगवान की मूर्ति लगी हुई झूमर भी मिल रही है, जिसे दरवाजे पर लगाना शुभ भी माना जाता हैै. इस बारे में जी साहेब के ओनर राकेश कुमार कहते हैं कि इन दिनों अन्य चीजों की तुलना में तोरण की बिक्री भी बढ़ गयी है. लोग तरह-तरह डिजाइन के तोरण पसंद कर रहे हैं. तोरण के दामडिजाइनर तोरण- 500 से दो हजार रुपये तकझूमर तोरण- 200 से एक हजार रुपयेट्रेडिशनल तोरण- 300 से 1500 रुपयेमोती और झालर के तोरण- 600 से 2500 रुपयेसाधारण तोरण- 200 से 800 रुपयेकोटहम लोग दीवाली के दस दिनों पहले से दुकान लगा देते हैं. वैसे तो यहां कई तरह की खरीदारी हो रही है, लेकिन तोरण सब कोई खरीदता है. इसके अलावा ही लोग किसी चीज को खरीदते हैं. इसलिए लोगों की मांग को देखते हुए नये डिजाइन के तोरण मंगाया है, जो दर्शकों को पसंद आ रही है.हरकिशन सिंह, तोरण विक्रेतायहां हर तरह के तोरण मिल रहे हैं, जिसे लोग अपने हिसाब से पसंद करते हैं. हमारे यहां सभी तरह के ग्राहक आते हैं. कई लोग हलके वर्क की तोरण मांगते हैं, तो कई लोग भारी डिजाइन की तोरण पसंद करते हैं. इसलिए हम लोग दीवाली आने के पहले सभी तरह की तोरण मंगा कर रखते हैं, ताकि ग्राहक दुकान खाली हाथ न जाये.नविंद्र सिंह, तोरण विक्रेता
BREAKING NEWS
अपने दरवाजे पर लगाये खूबसूरत तोरण
अपने दरवाजे पर लगाये खूबसूरत तोरणलाइफ रिपोर्टर पटनादीवाली के मौके पर हर जगह होम डेकोरेशन की बात हो रही है. इन दिनों ज्यादातर लोगों में अपने घर को सजाने का क्रेज देखा जा रहा है. ऐसे में घर की हर छोटी बड़ी चीजों को ध्यान में रखते हुए खरीदारी हो रही है, इसलिए दीवाली के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement