20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आफताब का लैपटॉप खंगाल रही एनआइए

मुजफ्फरपुर/पटना. पटना सीरियल ब्लास्ट में मुजफ्फरपुर का भी नाम जुड़ गया है. शहर के रहने वाले आफताब को पटना पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा है. आफताब पर पटना में ब्लास्ट से पहले रैकी करने का आरोप है. उसे दिल्ली से पटना लाया गया है. आफताब शहर के कच्ची-पक्की इलाके में एक कंप्यूटर इंस्टीच्यूट चलाता था. […]

मुजफ्फरपुर/पटना. पटना सीरियल ब्लास्ट में मुजफ्फरपुर का भी नाम जुड़ गया है. शहर के रहने वाले आफताब को पटना पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा है. आफताब पर पटना में ब्लास्ट से पहले रैकी करने का आरोप है. उसे दिल्ली से पटना लाया गया है.

आफताब शहर के कच्ची-पक्की इलाके में एक कंप्यूटर इंस्टीच्यूट चलाता था. आफताब से मिली जानकारी के आधार पर मंगलवार की देर रात एनआइए की छह सदस्यीय टीम मुजफ्फरपुर पहुंची थी. टीम ने मनियारी इलाके में छापेमारी की थी. लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. इसके बाद एनआइए की टीम शहर में है.टीम इमलीचट्टी के एक होटल में ठहरी थी. बताया जाता है कि ब्लास्ट के सिलसिले में दरभंगा से हिरासत में लिये गए युवक को भी रात में मुजफ्फरपुर में ही रखा गया था.

सुबह उसे पटना टीम के हवाले कर दिया गया. इसके बाद एनआइटीम आफताब के ठिकाने की तालश में लग गयी थी. टीम के सदस्य लगातार नजर रखें हुए थे. शाम के समय टीम अहियापुर इलाके सहदुल्लापुर शैयद कॉलोनी पहुंची. यहां के रहने वाले अनीस आलम के घर में छापेमारी शुरू की गयी. टीम के साथ स्थानीय पुलिस के जवान भी शामिल थे. अनीस के बारे में बताया जाता है कि वह कटरा के उफरौली गांव का रहने वाला है और वह दिल्ली में हिरासत में लिए गए आफताब का पिता है.

टीम ने आफताब के छोटे भाई मरबुब आलम को हिरासत में लिए और उसे लेकर कच्ची पक्की स्थित गाइडेंस आइटीआइ कंप्यूटर इंस्टीच्यूट में पहुंची. वहां से टीम ने आफताब का लैपटाप लिया और उसके घर आ गयी. ऐसा माना जा रहा है कि आफताब के लैपटाप से पुलिस को ब्लास्ट से संबंधित कई राज मिल सकते हैं, क्योंकि 9, 10 व 11 अक्तूबर को आफताब पटना में था. उसने उन स्थानों की रेकी की जहां पर हुंकार रैली के दौरान ब्लास्ट हुए थे. खबर लिखे जाने तक आफताब के लैपटाप की जांच जारी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें