बेनीपुर/ सिंहवाड़ा (दरभंगा) . केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि बिहार विकास का भूखा है और इस भूख को एनडीए की स्थिर सरकार ही मिटा सकती है. भाजपा कौम की राजनीति नहीं करती, लालू और नीतीश करते हैं. वे रविवार को बेनीपुर विधानसभा के हावीभौआर खेल मैदान एवं केवटी विधानसभा क्षेत्र के हरिहरपुर मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रही थी.
उन्होंने कहा कि अहंकार के कारण नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को विकास के रास्ते से हटाकर विनाश के रास्ते पर ला खड़ा किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का स्वप्न संयोग कर भाजपा को धूल चटाने का प्रयास किये, पर जनता ने उसे खुद धूल चटा दिया. कांग्रेस तथा नीतीश बिहार से गरीबी मिटाने का घोषणा कई बार की पर हुआ क्या यह तो आपलोगों के सामने है.
केंद्र में नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सरकार बनते ही उन्होंने गरीब हितैषी योजनाओं की झड़ी लगा दिया है. जिसमें धन-जन योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, मुद्रा योजना सहित 22 योजना शामिल है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कभी भी कौम की राजनीति नहीं की. विदेश में फंसे हुए कई हजार नागरिकों को हमने स्वदेश लाने का काम किया. बिहार के चालीस युवा सऊदी अरब में फंसे थे. इसमें अधिकांश मुसलमान थे. उन्हें वापस भारत लाने का काम किया. यमन से साढ़े चार हजार भारतीयों को हमने स्वदेश लाया.