13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी में बढ़ा डेंगू का डंक, बहादुरपुर गांव में 22 से अधिक लोग बीमार

राजधानी में बढ़ा डेंगू का डंक, बहादुरपुर गांव में 22 से अधिक लोग बीमार बहादुरपुर में नहीं होती फॉगिंग, गंदगी व मच्छर से लोग हो रहे परेशान संवाददाता, पटनाडेंगू से राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में हुई मौत को विभाग मानने को तैयार नहीं है और बीमारी को रोकने के लिए इनके पास कोई उपाय भी […]

राजधानी में बढ़ा डेंगू का डंक, बहादुरपुर गांव में 22 से अधिक लोग बीमार बहादुरपुर में नहीं होती फॉगिंग, गंदगी व मच्छर से लोग हो रहे परेशान संवाददाता, पटनाडेंगू से राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में हुई मौत को विभाग मानने को तैयार नहीं है और बीमारी को रोकने के लिए इनके पास कोई उपाय भी नहीं है. ऐसे हालात में अब राजधानी में डेंगू का डंक थमने का नाम नहीं ले रहा. शुक्रवार को भी आयी जांच रिपोर्ट में 35 लोगों में डेंगू पाया गया है, जिसमें से 15 राजधानी के विभिन्न इलाकों में रहते हैं. बहादुरपुर इलाके में डेंगू का डंक इस कदर लोगों को परेशान करने लगा है कि वहां छोटे बच्चे व युवा भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. फिलहाल बहादुरपुर में 15 दिनों के भीतर 22 से अधिक लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. यहां के लोग कई बार निगम में फॉगिंग कराने के लिये कहने जा चुके हैं, पर यहां फॉगिंग तो दूर, कोई कूड़ा तक उठाने नहीं आता है. इस कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है और लोग डेंगू के शिकार होते जा रहे हैं. हालांकि इस इलाके में डेंगू का प्रकोप बढ़ा है, इसकी जानकारी स्वास्थ्य समिति तक को नहीं है. अब तक राजधानी में मिले लगभग 500 मरीज :डेंगू से अब तक पूरे बिहार में 924 लोगों में डेंगू पाया गया है, जिसमें से लगभग पांच सौ लोग राजधानी के कंकड़बाग, बहादुरपुर, राजेंद्रनगर, बाजार समिति, पत्रकार नगर, अशोकराज पथ, पोस्टल पार्क, पुलंदरपुर, स्टेशन रोड, सुल्तानगंज , कदमकुआं, जमाल रोड सहित अन्य इलाके हैं. इन इलाकों में कागजों पर फॉगिंग भी करायी गयी है, लेकिन यहां मच्छरों का प्रकोप अब भी कम नहीं हुआ है.क्यों नहीं कम रहा प्रकोपविशेषज्ञ त्योहार और चुनाव की वजह से बड़ी संख्या में लोगों का बिहार में आवागमन हो रहा है. यह एक बड़ा कारण है. इसकी वजह से बाहर से संक्रमित होकर आने वालों की पहचान नहीं हो पा रही है और उनके माध्यम से दूसरे लोग संक्रमित हो रहे हैं. हालांकि पिछले दो-तीन दिनों से तापमान में आयी गिरावट के बाद उम्मीद है कि डेंगू के मरीजों में कमी आयेगी. डॉ एस.एन. सिन्हा, प्राचार्य, पीएमसी क्या कहते हैं जिम्मेवार चुनाव के दौरान फॉगिंग का काम थोड़ा कम हुआ है, पर जिन इलाकों में डेंगू के केस अधिक पाये गये, वहां टीम जाकर विशेष कार्य करती है. बहादुरपुर में डेंगू बढ़ा है, इसकी जानकारी टीम भेज कर कराना पड़ेगा और फॉगिंग के लिये शनिवार से दोबारा काम शुरू हो जायेगा. डॉ गिरिंद्र शेखर सिंह, सिविल सर्जन \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें