पटना: गांधी मैदान में आयोजित हुंकार रैली में अगर आपको शामिल होना है, तो प्रशासन द्वारा चिह्न्ति पार्किग स्थल पर ही अपने वाहनों को पार्क करें. इसके लिए पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है, ताकि कोई वाहन सड़क के दोनों फ्लैंक पर अपने वाहन को पार्क न कर सकें.
इन इलाकों में वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं है, केवल वे पार्किग नहीं कर सकते हैं.
अगर किसी को गांधी मैदान के समीप ही अपने वाहन की पार्किग करनी है, तो वे श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल व पुलिस कंट्रोल रूम से चिल्ड्रेन पार्क तक के क्षेत्र में बनाये गये पार्किग स्थल में अपने वाहनों को पार्क कर सकते हैं. जेपी गोलंबर से पूरब राम गुलाम चौक व एक्जिबिशन रोड पर पुलिस निरीक्षक चंद्रिका प्रसाद नजर रखेंगे.