ीीीीीीीीीीीीीीििििििििसीतामढ़ी/मुजफ्फरपुर/हाजीपुर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद को विकास विरोधी करार दिया. कहा कि दोनों अगड़े-पिछड़े की राजनीति करते हैं, जबकि भाजपा बिहार को देश का अगड़ा राज्य बनाने के लिए राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अहंकार में डूबे हुए हैं. वह बिहार के लोगों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस विशेष पैकेज की घोषणा की है, नीतीश कुमार एंड कंपनी के लिए नहीं है, बल्कि यह बिहार के विकास के लिए है. वह शुक्रवार को हाजीपुर, औराई, पिपरा व मीनापुर विधानसभा क्षेत्रों में सभाओं को संबोधित कर रहे थे.भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा आरक्षण खत्म करनेवाली पार्टी नहीं है. भाजपा ने देश को सबसे अधिक अति पिछड़ा सीएम दिये हैं और डंके की चोट पर अति पिछड़े से एक चायवाले को प्रधानमंत्री के पद पर बैठाया है. भाजपा ने उन्होंने कहा कि मैंने पूरे बिहार का भ्रमण किया है. दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी और बिहारी ही सीएम होगा. शाह ने कहा, लालू व नीतीश ने झूठ बोल कर झूठा शासन किया है. विकास सिर्फ भाजपा सरकार ही कर सकती है. आप लोगों ने लालू व नीतीश के 25 साल का शासन देख लिया. क्या बिहार में परिवर्तन हुआ? भाजपा शासित राज्यों में तीन फेज बिजली व एंबुलेंस की सुविधा दी जा रही है. क्या बिहार में यह सुविधाएं मिल रही हैं? उन्होंने कहा, भारत माता की दो भुजाएं हैं- पूरब व पश्चिम. पश्चिम का विकास हुआ है, तो अब पूरब का विकास होना है. हम एक ऐसा बिहार चाहते हैं, जहां के युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़े. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए को विजयी बनाने के लिए बटन इतने जोर से दबाएं कि उसकी गूंज राहुल के ननिहाल इटली तक सुनायी दे
BREAKING NEWS
ीीीीीीीीीीीीीीिििििििि
ीीीीीीीीीीीीीीििििििििसीतामढ़ी/मुजफ्फरपुर/हाजीपुर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद को विकास विरोधी करार दिया. कहा कि दोनों अगड़े-पिछड़े की राजनीति करते हैं, जबकि भाजपा बिहार को देश का अगड़ा राज्य बनाने के लिए राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अहंकार में डूबे हुए हैं. वह बिहार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement