अमीर ए शरीयत के मौत के उपलक्ष्य में इमारत में शोक सभा ईमारत की एक एक ईंट को अमीर ए शरीयत ने सींचा है – सय्यद वली रहमानी हमारे पिता ने रात दिन एक कर इमारत की तरक्की का काम किया – अब्दुल वाहिद अमीर ए शरीयत का जीवन एक खुली किताब – अनिसुर्रहमान अमीर ए शरियत एक संस्था के तौर पर याद किये जायंगे – अशफाक करीम फुलवारी शरीफ | फुलवारी शरीफ में मंगलवार की देर शाम इमारत शरिया के केन्द्रीय कार्यालय के परिसर में आयोजित अमीर ए शरीयत हजरत मौलाना स्व निजामुद्दीन साहेब की मौत पर एक शोक सभा की अध्यक्षता करते हुए नायब अमीर ए शरीयत सह खानकाह रहमानिया मुंगेर के गद्दी नशीं एवं ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारी महासचिव प्रसिद्ध विद्वान सय्यद मो वली रहमानी ने कहा की इमारत की एक एक ईंट को अमीर ए शरीयत स्व मौलाना निजामुद्दीन साहेब ने अपने खून पसीने से सींचा है | उनके मेहनत के कारन आज इमारत शरिया देश ही नहीं पूरी दुनिया में विख्यात है | ईमारत शरिया के नाजिम मौलना अनिसुर्रहमान कासमी ने कहा की उनके इल्म और दूरदर्शिता की रौशनी में इमारत तरक्की की सीढियां चढ़ता गया | मौलाना सज्जाद मेमोरियल हॉस्पिटल ,टेक्नीकल इंस्टीच्युट समेत अन्य एदारे को भी उंचाईयों तक पहुँचाया | उनकी पूरी जिन्दी सादगी से गुजरी है | स्व मौलाना निजामुद्दीन साहेब सिर्फ बिहार झारखंड उड़ीसा के अमीर ए शरीयत नहीं थे बल्कि पुरे देश के अमीर ए शरीयत थे | जब जब राज्य और मुल्क में संकट ,आपदा की घड़ी आई तो उनके निर्देश पर युद्ध सत्र पर राहत कार्य चलाये जाते रहे | ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड में महासचिव रहते हुए भी कॉम और मिल्लत की रहनुमाई की |उन्होंने कहा की हर मजहब के लोगों में अमीर ए शरीयत के निधन से एक शून्य सा हो गया है |क्योंकि उनमे हर धर्म के लोगों के शिक्षा स्वास्थ्य व सामाजिक आर्थिक तरक्की व उन्नति के लिए गजब का जज्बा था | अमीर ए शरीयत के पुत्र प्रो अब्दुल वाहिद रहमानी ने कहा की हमरे पिता की सच्ची श्रधान्जली तब होगी जब उनके द्वरा किये गये कामों को आगे बढ़ाया जाए | अपने पिता की के अनछुए पहलुओं को जहीर करते हुए कहा की पिता के साथ ही एक बुजुर्ग दोस्त और उस्ताद की तरह पेश आते थे | कभी गुस्सा नहीं हुए और रात दिन इमारत ए शरिया के तरक्की व देश में अमन चैन आपसी सौहार्द के लिए जीते मरते थे | इसलिए उन्हें सभी धर्मो में इज्जत मिलती रही | कटिहार मेडीकल कॉलेज के निदेशक अशफाक करीम ने कहा की वे एक व्यक्ति नै बल्कि एक यूनिवर्सिटी की तरह थे | धार्मिक शिक्षा के साथ ही आधुनिक व तकनिकी शिक्षा को बढ़ावा देते थे | प्रख्यात सर्जन डॉ अहमद अब्दुल हई ने कहा की मौलना कॉम के रहबर ही नहीं बली पूरी समाज और मानवता के रहबर थे | मानवता की सेवा में आजीवन लगे रहे | खानकाह ए मुजिबिया से सय्यद मौलना हेलाल अहमद कादरी ने कहा की मौलाना के इन्तेकाल होना पुरे कॉम व मुल्क के लिए अपूर्णीय क्षति है | उनकी पूरी जिन्दगी कुरान हदीश में गुजरी है | शमशुल होदा मदरसा के प्राचार्य सय्यद शाह मसूद अहमद कादरी नदवी ने कहा की मौलाना प्रेरणादायक व्यक्तित्व थे | उनके शोह्बत में रहकर बहुत कुछ सिखने को मिला है | जमीयत ए उलेमा बिहार के महासचिव मौलना हुस्न अहमद कादरी ने कहा की इमारत शरिया की तरह जमीयत उलेमा को भी तरक्की की राह दिखाई | मुम्बई से आये शमीम इंजिनियर और मौलाना नासरी ने कहा की मौलाना स्व निजामुद्दीन साहेब की पूरी जिन्दगी हमारे लिए प्रेरणादायक है | डॉ शकील अहमद कासमी , मौलना अब्दुल कलम शमशी ,शफी मुसहदी ,कासिम मुजफ्फरपूरी ,झारखंड से आये मौलाना तौहीद ने भी अपने विचार रखे | इस मौके पर इमारत के नायब नाजिम मौलाना सुहैल अहमद नदवी , नायब नाजिम सनाउल्ल होदा ,इमारत के मुख्य काजी मौलना जसिमुद्दीन रहमानी ,अरशद अब्बास आजाद ,नजमुल हसन नजमी ,अख़लाक़ अहमद कादरी ,रिजवान नदवी , वसी कासमी समेत हजारों लोगो मौजूद थे |
BREAKING NEWS
अमीर ए शरीयत के मौत के उपलक्ष्य में इमारत में शोक सभा
अमीर ए शरीयत के मौत के उपलक्ष्य में इमारत में शोक सभा ईमारत की एक एक ईंट को अमीर ए शरीयत ने सींचा है – सय्यद वली रहमानी हमारे पिता ने रात दिन एक कर इमारत की तरक्की का काम किया – अब्दुल वाहिद अमीर ए शरीयत का जीवन एक खुली किताब – अनिसुर्रहमान अमीर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement