20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाउंसर ने बिगाड़ा डांडिया का खेल

बाउंसर ने बिगाड़ा डांडिया का खेलभगदड़ की स्थिति, बड़ा हादसा होने से टलापटना. मारवाड़ी युवा मंच पाटलिपुत्र शाखा एवं किंग्समैन इवेंट द्वारा आयोजित डांडिया रास के दौरान मंगलवार को लेडी स्टीफेंसन हॉल में इंट्री को लेकर भगदड़ हुई. भगदड़ की स्थिति को किसी तरह नियंत्रित किया गया. वहां पर न पुलिस प्रशासन दिखी न ही […]

बाउंसर ने बिगाड़ा डांडिया का खेलभगदड़ की स्थिति, बड़ा हादसा होने से टलापटना. मारवाड़ी युवा मंच पाटलिपुत्र शाखा एवं किंग्समैन इवेंट द्वारा आयोजित डांडिया रास के दौरान मंगलवार को लेडी स्टीफेंसन हॉल में इंट्री को लेकर भगदड़ हुई. भगदड़ की स्थिति को किसी तरह नियंत्रित किया गया. वहां पर न पुलिस प्रशासन दिखी न ही सुरक्षा के लिए कोई खास इंतजाम थे. इंट्री केवल पास पर थी लेकिन, पास वाले को भी इंट्री नहीं दी जा रही थी. पास वाले कतार में खड़े थे और बार-बार इंट्री रोके जाने से बाउंसर से नोक-झोक और कई बार धक्कामुक्की हुई. जिसके कारण भगदड़ की स्थिति हो गयी. इसके बाद बाउंसर ने लोगों से अभद्र व्यहार भी किया. इस घटना के कारण एक बड़ा हादसा होने से टला. बद इंतजामी होने के भगदड़ की स्थिति पैदा हुई. लेकिन, किसी तरह एक बड़ा हादसा होने से टला. बाहर और अंदर जाने के लिए एक गेट का ही इंस्तेमाल होने के कारण गेट पर हमेशा नोक-झोक व स्थिति अनियंत्रित होती रही. इसके बाद नौ बजे पुलिस प्रशासन कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा. सुनील पाल पहुंचे थे कार्यक्रम मेंमारवाड़ी युवा मंच पाटलिपुत्र शाखा एवं किंग्समैन इंवेंट द्वारा मंगलवार को लेडी स्टीफेंस हॉल में डांडिया रास का आयोजन हुआ. डांडिया रास में कोमेडी स्टार सुनील पाल व बॉलीबुड के साहिल खान के साथ लोगों ने डांडिया का लुफ्त उठाया. डांडिया रास शाम छह बजे से ही शुरू हो गया था. मां भगवती की वंदना के साथ महिलाएं, युवाओं व कपल्स ने डांडिया रास का लुफ्त उठाया. जैसे-जैसे समय बीत रहा था वैसे-वैसे अनेक गानों पर डांडिया रास में लोग झूमते रहे. फिजा में संगीत के घुलते स्वरों ने प्रत्येक कदम को थिरकने को मजबूर कर दिया. कार्यक्रम का संचलान शशि और अलीशा ने किया. वहीं मरवाड़ी युवा मंच के संजय अग्रवाल, सौरभ खेमका, अंकित गाडोदिया, अभिषेक जैन व धनश्याम अग्रवाल तथा किंग्समैन के आमिर खान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें