पटना सिटी की खबरें एक मतदाताओं में जागरूकता अभियान पटना सिटी. सोमवार को मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया. गायघाट में स्वाभिमान फाउंडेशन की ओर से मतदान के प्रति आम लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में को-आर्डिनेटर हुसैन रिजवी, सचिव नदीम अहमद आदि मौजूद थे. वहीं, प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से मरची, बैरिया व फतेहपुर समेत अन्य गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें दिलीप कुमार, बजरंगी यादव, ब्रह्मदेव यादव, सकलदीप पासवान, प्रकाश रजन, धीरज आदि शामिल थे. दीदारगंज से किशोर लापता पटना सिटी. दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव में रहनेवाले बेचन राय ने 13 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार के लापता होने का मामला दर्ज कराया है. दर्ज गुमशुदगी मामले में पिता ने पुलिस को बताया कि वह घर से 26 सितंबर को निकला था, इसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है. रिश्तेदारों व परिचितों के यहां खोजबीन के बाद पता नहीं चला, तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले में छानबीन की बात कह रही है. विसर्जन को गायघाट जेटी सुरक्षित नहीं पटना सिटी. भगवती प्रतिमाओं की सुरक्षात्मक विसर्जन गायघाट जेटी से संभव नहीं है, दरअसल भारतीय अंतरदेर्शीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से एक पत्र प्रशासन को दिया गया है. निदेशक रविकांत की ओर से निर्गत पत्र में कहा गया है कि जेटी के तट पर ही गहरी खाई है, जिस कारण छोटे नाव पर प्रतिमा रख विर्सजन सुरक्षात्मक नहीं है. इसके बाद सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी अनिल राय के निर्देश पर मामले में जांच के लिए नियंत्रण कक्ष प्रभारी मथुरा बड़ाइक गायघाट जेटी पहुंचे थे. हालांकि , जेटी पर देवी प्रतिमाओं का विसर्जन होगा या नहीं इस मामले में अधिकारी अभी स्पष्ट करने को तैयार नहीं हैं. दूसरी ओर , विसर्जन स्थल भद्र घाट पर देवी प्रतिमाओं के सुरक्षात्मक विसर्जन के लिए तैयारी की जा रही है. एसडीओ अनिल राय ने बताया कि दो अस्थायी थाने खोले जायेंगे. इनमें एक गंगा तट पर होगा, जबकि दूसरा भद्र घाट के प्रवेश द्वार पर होगा.अस्थायी थानाें में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. त्योहार को ले फ्लैग मार्च पटना सिटी. त्योहार के दौरान विधि-व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए सोमवार को फ्लैग मार्च कराया गया. एसडीओ अनिल राय व डीएसपी हरि मोहन शुक्ला ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल व रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के साथ फ्लैग मार्च कराया गया. फ्लैग मार्च अशोक राजपथ पर किया गया. तख्त साहिब में चंडी पाठ पटना सिटी. शारदीय नवरात्र को ले तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में चल रहे चंडी पाठ सोमवार को भी वरीय मीत ग्रंंथी बलदेव सिंह की देख-रेख में चला. चंडी पाठ में बाहर से आयी सिख संगत भी शामिल हो रही है. भगवती की उपासना के पहले दिन से आरंभ हुई पाठ का समापन नवमी के दिन होगा. सर्राफा बाजार चांदी कच्ची : 37,000 (-200) सोना विठूर : 27,000 (-100)22 कैरेट : 26,850 (-100)खरीद : 26,750 (-100)
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें एक
पटना सिटी की खबरें एक मतदाताओं में जागरूकता अभियान पटना सिटी. सोमवार को मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया. गायघाट में स्वाभिमान फाउंडेशन की ओर से मतदान के प्रति आम लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में को-आर्डिनेटर हुसैन रिजवी, सचिव नदीम अहमद आदि मौजूद थे. वहीं, प्रेम यूथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement