13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइकू की दो किताबों का दल्लिी में होगा विमोचन

हाइकू की दो किताबों का दिल्ली में होगा विमोचनपटना की विभा रानी श्रीवास्तव दाेनों किताबों की हैं संपादकबिहार में हाइकू लेखन में सशक्त नाम है विभा रानी लाइफ रिपोर्टर पटनाकविता लिखने की जापान शैली हाइकू की दो किताबों का विमोचन दिल्ली में दिसंबर की चार तारीख को होगा. इन दोनों की किताबों का संपादन पटना […]

हाइकू की दो किताबों का दिल्ली में होगा विमोचनपटना की विभा रानी श्रीवास्तव दाेनों किताबों की हैं संपादकबिहार में हाइकू लेखन में सशक्त नाम है विभा रानी लाइफ रिपोर्टर पटनाकविता लिखने की जापान शैली हाइकू की दो किताबों का विमोचन दिल्ली में दिसंबर की चार तारीख को होगा. इन दोनों की किताबों का संपादन पटना की विभा रानी ने किया है. इन दोनों की किताबों में देश भर से हाइकू लिखने वाले तीस अन्य लेखकों के कृतियों को स्थान दिया गया है.एक में हाइकू तो दूसरे में सोदोका और ताकाअपने इन दोनों ही किताबों के बारे में बताते हुए वह कहती हैं, कविता लेखन की इस कला को रवींद्र नाथ टैगोर जापान से इंडिया लेकर आये थे, लेकिन इसका प्रसार प्रसार प्रोफेसर सत्यभूषण वर्मा ने किया. उनका जन्मदिवस चार दिसंबर को मनाया जाता है. इसलिए उनके जन्मदिन पर हाइकू दिवस मनाया जाता है. इस किताब का विमोचन करने के लिए देश के सभी हाइकू लेखकों ने एक साथ अपनी सहमति जतायी थी.एक ही विषय पर होंगी 33 रचनाएंश्रीमती विभा ने बताया कि पहली किताब साझा नभ का कोना और दूसरा कलरव है. इसमें पहली किताब में 26 और दूसरी में चार लेखकों की कृतियां हैं. दोनों किताबों में कुल तीस लेखकों ने हाइकू लिखा है. हर लेखक की तरफ से 33 हाइकू लिखी गयी है और आश्चर्य यह कि हाइकू के लिए कुल 33 शब्दों का चयन किया गया था और सभी लेखकों ने चुने हुए शब्दों पर ही अपनी हाइकू लिखी है.हाइकू के साथ सोदोका और ताकाइन दोनों किताबों में साझा नभ का कोना में हाइकू होगी वहीं कलरव में तानका और सेदोका को संग्रहित किया गया है. हाइकू में जहां तीन लाइन में सत्रह शब्दों को शामिल किया जाता है, जिनकी वर्ण माला पांच, सात, पांच होती है वहीं तानका में यह क्रम पांच, सात, पांच, सात, सात तथा सेदोका में पांच, सात, सात, पांच, सात और सात के क्रम में चलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें