10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉस्टल संचालक व अभिभावक भिड़े, मारपीट की नौबत हुई

हॉस्टल संचालक व अभिभावक भिड़े, मारपीट की नौबत हुई-पुलिस ने मामले को संभाला, श्रीकृष्ष्णापुरी थाने के मांटेसरी गली स्स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल की घटनासंवाददाता, पटना श्रीकृष्ष्णापुरी थाने के बोरिंग रोड मांटेसरी गली में स्स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में हॉस्टल संचालक व अभिभावक भिड़ गये और मारपीट की नौबत आ गयी. हालांकि घटना की जानकारी मिलने […]

हॉस्टल संचालक व अभिभावक भिड़े, मारपीट की नौबत हुई-पुलिस ने मामले को संभाला, श्रीकृष्ष्णापुरी थाने के मांटेसरी गली स्स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल की घटनासंवाददाता, पटना श्रीकृष्ष्णापुरी थाने के बोरिंग रोड मांटेसरी गली में स्स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में हॉस्टल संचालक व अभिभावक भिड़ गये और मारपीट की नौबत आ गयी. हालांकि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत पहुंच गयी और मामले को सुलझा दिया. हालांकि इस संबंध मं किसी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं कराया है. बताया जाता है कि एक छात्रा उस हॉस्टल में कई दिनों से रह रही थी. कुछ समस्या को लेकर अभिभावक शिकायत करने के लिए हॉस्टल में पहुंचे तो वहां संचालक व उनके बीच काफी नोंक-झोंक हुई. इसके बाद हॉस्टल की ओर से पुलिस को यह शिकायत मिली कि एक व्यक्ति हॉस्टल में शराब पी कर हंगामा कर रहा है. पुलिस पहुंची तो मामला कुछ और निकला. इसके बाद पुलिस ने मामला सलटा दिया और यह निर्निदेश दिया कि जिस पक्ष को शिकायत करनी है तो वे थाना पर आ कर कर सकते है. हालांकि कोई भी पक्ष शिकायत करने नहीं पहुंचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें