पटना: राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने आजाद गांधी को पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है. शुक्रवार को पटना जिला कमेटी की बैठक में उन्होंने यह घोषणा की. श्री गांधी इससे पहले भी इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
पिछले चुनाव में वह जदयू के नीरज कुमार से हार गये थे. डॉ पूर्वे ने कहा कि अतिपिछड़ों, अल्पसंख्यकों व दलितों पर लगातार हमला हो रहा है. सरकार केवल जांच आयोग का गठन कर अपनी जिम्मेवारी से मुक्त हो जाती है. राज्य में फिलहाल आधा दर्जन आयोग हैं, लेकिन आज तक किसी की रिपोर्ट नहीं आयी है. सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि चालाक व चतुर राजनीतिज्ञ को मात देने के लिए स्वयं को लालू प्रसाद मान कर एक-एक कार्यकर्ता लक्ष्य की प्राप्ति में जुट जायें.
मुख्य प्रवक्ता व पूर्व सांसद विजय कृष्ण ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झूठ व प्रलोभन की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं. बैठक को जिलाध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव, पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी, प्रवक्ता एजाज अहमद, पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, श्रमिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चंदन चौधरी, महासचिव केडी यादव, रामजी यादव आदि ने भी संबोधित किया.