कार्यक्रम. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं का बढ़ाया उत्साह
15 साल के लालू के जंगलराज में बिहार तहस-नहस हो गया, विकास के लिए भाजपा के अलावा कोई विकल्प नहीं
पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पटना, नालंदा और भोजपुर जिले के 32 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बननी तय है, लेकिन कार्यकर्ता प्रचंड विजय जुट में जायें. पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के बल पर ही चुनाव जीतती है.
इस पार्टी की नींव कार्यकर्ता हैं. लालू, नीतीश को रोकने के लिए सारे काम छोड़ जीत के लिए कटिबद्ध हो जायें. अपने 25 मिनट के संबोधन में श्री शाह ने बिहार के गौरव और यहां के मेधा की चर्चा की. कहा कि तानाशाही के खिलाफ हमेशा बिहार से ही आवाज उठी है. शाह गर्दनीबाग स्टेडियम में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि उन्हें दीवार पर दो तिहाई बहुमत वाली एनडीए लिखी हुई साफ दिख रही है. भारत माता के जयकारे से अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने कहा कि जयकारा इतना बुलंद होना चाहिए कि लालू प्रसाद तक अवाज जाये. हम विजय की विश्वास की ओर बढ़ रहे हैं. हमारी विजय निश्चित है, लेकिन हमारा दायित्व है कि हल्का विजय नहीं हो. विजय इतना प्रचंड हो कि हमसे वैचारिक विरोध रखने वालें भी दहल जायें.
जनादेश की पीठ में छुरा भोंक दिया
शाह ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जंगलराज के खिलाफ संघर्ष किया, नेता बनाया. नीतीश-लालू ने कार्यकर्ताओं का अपमान किया, फिर भी समर्थन दिया. नीतीश ने अहंकार व प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा में जनादेश के पीठ में छुरा भोंक दिया. नीतीश कुमार ने एक कंधे पर भ्रष्टाचाररूपी कांग्रेस व दूसरे पर जंगलराज के प्रतीक राजद को बैठा रखा है.
नीतीश के पीछे आ रहा जंगलराज का भूत
भाजपा अध्यक्ष ने कहा विकास मेरा ट्रैक रिकॉर्ड है. अभी 13 राज्यों में या तो भाजपा की सरकार है या हमारे सहयोग से सरकार चल रही है. जंगलराज का भूत नीतीश कुमार के पीछे-पीछे आ रहा है. बिहार देश का नंबर वन प्रदेश भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में बनेगा. बिहार की युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. बिजली 24 घंटे मिलेगी, किसानों के धान की खरीद होगी.
सवा करोड़ के पैकेज पर जनता का अिधकार
एक लाख 25 हजार करोड़ के पैकेज पर बिहार की जनता अधिकार है न कि नीतीश कुमार का. भाजपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बिहार के जंगलराज के मुद्दे को लेकर घर-घर जायें और लोगों को बतायें कि भाजपा ही बिहार से जंगलराज से मुक्ति दिला सकती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को टिप्स देते हुए कहा कि हाथ में भाजपा का झंडा मुंह पर भारतमाता की जयकारा और सामने मानचित्र का भाव लेकर रणक्षेत्र में निकल जायें.
एनडीए मूंछ और महागंठबंधन पूंछ का बाल : तोमर
केंद्रीय इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने चुटकी लेते हुए कहा कि एनडीए मूंछ का बाल है तो महागंठबंधन पूंछ का बाल है वैसे सिर्फ कहने भर को गंठबंधन कहने भर को रह गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र का गला घोंटा है. लालू प्रसाद ने चारे की चोरी की और नीतीश कुमार ने भाजपा की पीठ में छुरा घोंपा है.
कार्यकर्ता ही बिहार में सरकार बनायेगी : रवि शंकर
केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को आ\"ान करते हुए कहा कि वे ही संगठन को चलाते हैं और बिहार में उनके मेहनत के बदौलत सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि आप बिहार पैकेज को घर-घर तक पहुंचायें. नीतीश और लालू प्रसाद मोदी को रोकने के लिए एकजुट हुए हैं वे चाहते हैं कि भारत सरकार ने बिहार के विकास के लिए जो प्रयास शुरू किया है वह नहीं हो. नरेंद्र मोदी का स्पष्ट मानना है कि पूर्वी भारत और विकास के बिना देश का विकास नहीं होगा..
हर मतदाता तक विजय मंत्र पहुंचायें : मंगल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने भाजपा कार्यकर्ताओं का आ\"ान करते हुए कहा कि वे यहां से जिस विजय मंत्र को लेकर जा रहे हैं वह हर मतदाता को घर तक पहुंचाये. हम विजय की ओर कदम बढ़ा चुके हैं. बिहार के विकास और जंगल राज के खात्मे के लिए हमलोगों ने खून-पसीना बहाया है उसे यूं ही बरबाद नहीं होने देंगे.
मंच का पिछला िहस्सा धंसा
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंच पर चढ़े तो उनके साथ कई लोग मंच पर आ गये, अत्यधिक भार के वजह से मंच का पिछला हिस्सा थोड़ा धंस गया और कई नेता और कार्यकर्ता मंच से उतर आये.
राष्ट्रीय अमित शाह सहित केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, रवि शंकर प्रसाद, नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजय वर्गीय, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राम लाल, विधान पार्षद किरण घई, राष्ट्रीय सचिव महेश गिरी, पूर्व विधान पार्षद गंगा प्रसाद आदि उपस्थित थे.
आरक्षण पर चुप रहे अमित शाह
पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीसरे दिन के कार्यक्रम में पटना, भोजपुर और नालंदा के 32 विधानसभा के जिला से लेकर मंडल स्तर के कार्यकर्ता विधानसभा समन्वयक और प्रभारी तथा प्रवासियों को विजय मंत्र तथा जीत का गुर बताने के लिए गर्दनीबाग स्टेडियम के शनिवार को पहुंचे थे.
अपने पूर्व के संबोधन के इतर इसमें उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर कुछ भी नहीं कहा उनका मुख्य फोकस लालू प्रसाद पर रहा लेकिन कांग्रेस और नीतीश कुमार पर साधने में पीछे नहीं रहे.