खगौल. रेल मंडल दानापुर के कुल्हड़िया स्टेशन के समीप भदवर गांव से तीन चोरों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार बुधवार को गुप्त सुचना के आधार पर आरपीएफ ने भदवर गांव से तीन भाइयों सत्येंद्र शर्मा, लाल बाबू शर्मा व मानिक शर्मा की अलग-अलग लोहरी दुकान पर छापेमारी कर करीब पांच दर्जन रेल पटरी, पेड्रोल, छेनी, हसुआ,कुल्हाड़ी आदि बरामद किया.
इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि रेलवे की पटरी व अन्य लोहा के उपकरणों को चोरी कर भदवर निवासी स्व रामानंद शर्मा के तीनों पुत्र लोहरी की दुकान चलाते थे. चोरी के उपकरणों से सामान बना कर बिक्री करते थे. पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया.