17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दावा गंभीर मरीजों के इलाज का और जेनरल दवाइयां भी गायब

पटना : स्वास्थ्य विभाग ने राजवंशीनगर, न्यू गार्डिनर रोड, राजेंद्र नगर व गर्दनीबाग हॉस्पिटल को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का दर्जा दिया और गंभीर मरीजों का इलाज शुरू किया. लेकिन, आज तक इन गंभीर मरीजों को एक भी दवा नहीं दी गयी. जिससे मरीजों को हर दवा के लिए बाहर जाना पड़ता है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री […]

पटना : स्वास्थ्य विभाग ने राजवंशीनगर, न्यू गार्डिनर रोड, राजेंद्र नगर व गर्दनीबाग हॉस्पिटल को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का दर्जा दिया और गंभीर मरीजों का इलाज शुरू किया. लेकिन, आज तक इन गंभीर मरीजों को एक भी दवा नहीं दी गयी. जिससे मरीजों को हर दवा के लिए बाहर जाना पड़ता है.
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने बयान दिया था कि सभी सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में कम-से-कम 25 दवाइयां ऐसी होगी, जिसका फायदा सिर्फ गंभीर मरीजों को होगा. लेकिन, बयान के बाद भी जब काॅरपोरेशन से इन अस्पतालों में दवाइयां भेजी गयी, तो उसमें कोई ऐसी दवाइयां नहीं है, जिससे गंभीर मरीजों को फायदा मिल सकें.
हर जिले से आते है मरीज
न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल को मधुमेह व किडनी के लिए सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का दर्जा दिया गया है, जहां हर दिन ओपीडी में 200 से अधिक मरीज आते है. यह इसी उम्मीद में यहां इलाज के लिए आते हैं कि उनका इलाज व दवा मुफ्त हो जायेगा. लेकिन, उस वक्त उनकी स्थिति खराब हो जाती है. राजवंशीनगर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की भीड़ अधिक है और ऑपरेशन के लिए गरीब-से-गरीब मरीज आते है.
सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ायी गयी है, जहां तक दवाइयों की बात है. उसके लिए भी विभाग काम कर रहा है और बहुत जल्द ओपीडी व इमरजेंसी में गंभीर मरीजों को दवाइयां मिलेगी.
ब्रजेश मेहरोत्रा, प्रधान सचिव
स्वास्थ्य विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें