20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा ने 33 प्रत्याशियों की जारी की सूची

पटना : मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी ने मंगलवार को 33 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. वाम गंठबंधन के तहत माकपा ने 38 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करने की घोषणा की थी, किंतु अभी तक वह 33 प्रत्याशियों पर सहमति बना पायी है. पोलित ब्यूरो से जल्द ही शेष सीटों पर सहमति मिलने की पार्टी […]

पटना : मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी ने मंगलवार को 33 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. वाम गंठबंधन के तहत माकपा ने 38 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करने की घोषणा की थी, किंतु अभी तक वह 33 प्रत्याशियों पर सहमति बना पायी है. पोलित ब्यूरो से जल्द ही शेष सीटों पर सहमति मिलने की पार्टी को उम्मीद है. सहमति मिलने पर माकपा शेष सीटों की सूची जारी करेगी.
पार्टी कार्यालय में प्रत्याशियों की सूची माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने जारी की. माकपा ने पांच-पांच बार विधायक रहे रामदेव वर्मा और एक बार विधायक रहे राजेंद्र प्रसाद सिंह को एक बार पुन: मैदान में उतारने का निर्णय लिया है. पूर्व विधायक राम देव वर्मा विभूतिपुर से, जबकि राजेंद्र प्रसाद सिंह बेगूसराय से पुन: माकपा के प्रत्याशी बनाये गये हैं. माकपा ने इस बार
दो पूर्व विधायकों के अलावा
टिकट देने में 50 प्रतिशत युवाओं को तरजीह दी है.
तीन रिजर्व कोटे की सीटों पर भी पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं. माकपा ने तीन अल्पसंख्यक और दो महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया है.
पूर्व विधायक रामदेव वर्मा विभूतिपुर से और राजेंद्र प्रसाद सिंह बेगूसराय से लड़ेंगे चुनाव
तीन अल्पसंख्यक और दो महिलाओं को भी माकपा ने बनाया उम्मीदवार
इसी हफ्ते शेष पांच सीटों के प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी माकपा
प्रत्याशियों की सूची क्षेत्र प्रत्याशी
विभूतिपुर रामदेव वर्मा
उजियारपुर अजय कुमार
हसनपुर गंगाधर झा
मोहीउद्दीन नगर मनोज कुमार सुनील
बेगूसराय राजेंद्र प्रसाद सिंह
खगड़िया संजय कुमार
परबत्ता हरेराम चौधरी
लखीसराय मोति साह
हिसुआ नरेश चंद्र शर्मा
झाझा शिव शंकर सिंह
चैनपुर रंग लाल पासवान
सासाराम अब्दुल सत्तार अंसारी
मांझी डा. सत्येंद्र यादव
तरैया गीता सागर
परसा शिव शंकर प्रसाद
राजा पाकर रामा शंकर भारती
कुम्हरार मनोज कुमार चंद्रवंशी
बक्सर धीरेंद्र चौधरी
बेतिया मो. सैदुल्ला
कुढ़नी अब्दुल गफ्फार
साहेबगंज अखिलेश्वर प्रसाद सिंह
कुचायकोट मुन्ना प्रसाद
महाराजगंज मुंशी सिंह
पिपरा (सुपौल) नागेश्वर प्रसाद यादव
छातापुर नीतू कुमारी
पूर्णिया राजीव कुमार सिंह
धमदाहा मिथिलेश कुमार सिंह
कोढ़ा नरेश ऋषि
सिद्धेश्वर राज किशोर सरदार
मधेपुरा गणेश रॉय
सहरसा विनोद कुमार
दरभंगा अविनाश कुमार
बहादुरपुर श्याम भारती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें