Advertisement
दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
मसौढ़ी : पटना-गया मुख्य मार्ग पर देवकुली के पास बाइक और ट्रक की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे पीएमसीएच भेजा गया. घटना धनरूआ थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात की है. जानकारी के मुताबिक कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के […]
मसौढ़ी : पटना-गया मुख्य मार्ग पर देवकुली के पास बाइक और ट्रक की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
जिसे पीएमसीएच भेजा गया. घटना धनरूआ थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात की है. जानकारी के मुताबिक कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के नयाचक मुहल्ला निवासी दीपक कुमार (25 वर्ष) और मुन्ना कुमार (20 वर्ष) पटना से धनरूआ के लिए बाइक पर निकले.
देवकुली के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट मे आ गये, जिससे मौके पर ही दीपक कुमार की मौत हो गयी. जबकि मुन्ना गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर धनरूआ थाना मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. मृतक के पिता शंभु प्रसाद के बयान पर ट्रक चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
हथियार और कारतूस बरामद : धनरूआ थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के दुलावरचक मुसहरी में छापा मारकर लूटन मांझी के घर से रविवार की रात एक देसी राइफल व पिस्टल के साथ दो जिंदा 315 बोर का कारतूसबरामद किया. अवैध रूप से अपने घर में हथियार रखने के आरोप में पुलिस ने लूटन मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
धनरूआ थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि लूटन मांझी के घर में कुछ हथियार छिपा कर रखा गया है. पुलिस ने सोमवार की रात छापेमारी की और हथियार बरामद की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement