पटना : लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत किया है. उन्होने बयान जारी कर कहा कि नीतीश कुमार के होते हुए प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है.
चुनाव कार्यक्रम घोषित करने पर आयोग को बधाई देते हुए पारस ने कहा है कि अयोग सभी मतदान केंद्रों पर पारा मिलिट्री की तैनाती करे, ताकि निष्पक्ष चुनाव कराया जा सके. सभी बुथों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती से दलित और अतिपिछड़ा निर्भय होकर मतदान कर सकेंगे.