Advertisement
16 करोड़ से बनेंगे स्टेडियम व इनर्जी पार्क
सुविधा. बिजली बोर्ड कॉलोनी में होगा निर्माण पटना : राजधानी में बच्चे को खेलने सहित बड़े को टहलने के लिए खुबसूरत स्टेडियम व इनर्जी पार्क का निर्माण होगा. स्टेडियम में जहां बच्चे क्रिकेट खेल का प्रैक्टिस करेंगे, वहीं इनर्जी पार्क में बड़े सुबह-शाम घंटों बैठ कर हरियाली का अानंद ले सकते हैं. लोगों को यह […]
सुविधा. बिजली बोर्ड कॉलोनी में होगा निर्माण
पटना : राजधानी में बच्चे को खेलने सहित बड़े को टहलने के लिए खुबसूरत स्टेडियम व इनर्जी पार्क का निर्माण होगा. स्टेडियम में जहां बच्चे क्रिकेट खेल का प्रैक्टिस करेंगे, वहीं इनर्जी पार्क में बड़े सुबह-शाम घंटों बैठ कर हरियाली का अानंद ले सकते हैं. लोगों को यह सुविधा बिजली बोर्ड कॉलोनी की जमीन पर बने रहे स्टेडियम व इनर्जी पार्क में मिलेगा. बिहार स्टेट पावर होल्डंग कंपनी ने बोर्ड कॉलोनी की जमीन पर स्टेडियम व इनर्जी पार्क का निर्माण करा रही है. स्टेडियम व इनर्जी पार्क के निर्माण पर 16 करोड़ खर्च अनुमानित है.
कांट्रैक्टर का हुआ चयन : बोर्ड कॉलोनी में स्टेडियम व इनर्जी पार्क के निर्माण के लिए कांट्रैक्टर का चयन हो गया है. स्टेडियम व इनर्जी पार्क का निर्माण रांची की कंपनी कलशी बिल्डकॉन करेगी. दोनों निर्माण पर 16 करोड़ खर्च होगा. पिछले शनिवार को पार्क निर्माण का कार्य आरंभ भी हो गया.
स्टेडियम
एक हजार दर्शक क्षमता का बनेगा
राजधानी के पटेल नगर स्थित बोर्ड कॉलोनी में डीएवी स्कूल के सामने स्थित मैदान में स्टेडियम का निर्माण होगा. जानकारों के अनुसार एक हजार दर्शक क्षमता का स्टेडियम का निर्माण होना है. स्टेडियम में बच्चे के खेलने व प्रैक्टिस के लिए पांच क्रिकेट पिच तैयार होगा.
स्टेडियम में वाकिंग ट्रैक का निर्माण होगा. जिमनास्टिक की तैयारी के लिए हॉल की व्यवस्था होगी. खिलाड़ियों के ड्रेस चेंज करने के लिए अलग से कमरे तैयार होंगे. मैदान में ड्रेनेज सिस्टम के अलावा अन्य बुनियादी सुविधाओं का निर्माण होगा. स्टेडियम सहित अन्य सुविधाओं के निर्माण पर लगभग छह करोड़ खर्च होगा.
इनर्जी पार्क
हरियाली का मिलेगा आनंद
बोर्ड कॉलोनी में इनर्जी पार्क का निर्माण होने पर लोगों को हरियाली का आनंद मिलेगा. इनर्जी पार्क में वाकिंग ट्रैक के साथ-साथ बच्चे के खेलने के लिए छोटे-छोटे ग्राउंड का निर्माण होगा.
लोग सुबह-शाम वाकिंग ट्रैक पर टहल सकेंगे. वहीं ग्राउंड में बच्चे बैडमिंटन, वॉलीवॉल के अलावा अन्य खेल का आनंद ले पायेंगे. पार्क के बीच में तालाब बनेगा जिसमें लगे पानी फव्वारे को देख लोग आनंदित होंगे. पूरे पार्क में किनारे-किनारे पेड़ लगेगा, जिससे हरियाली का आनंद मिलेगा. पूरे पार्क में लाइटिंग की व्यवस्था होगी, जिससे शाम में लोग देर तक बैठ सकते हैं. इनर्जी पार्क के निर्माण पर 10 करोड़ खर्च अनुमानित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement