10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेली रोड पर बनेंगे वैकल्पिक मार्ग

लोहिया पथ चक्र. अक्तूबर से शुरू होगा काम पटना : ललित भवन से विद्युत भवन तक चार जंकशनवाले लोहिया पथ चक्र का निर्माण कार्य शुरू करने से पहले बेली रोड पर वैकल्पिक मार्ग बनाया जायेगा, ताकि यहां से गुजरनेवाले वाहनों के संचालन में परेशानी नहीं हो. इसके तहत बेली रोड के दोनों ओर अस्थायी रूप […]

लोहिया पथ चक्र. अक्तूबर से शुरू होगा काम
पटना : ललित भवन से विद्युत भवन तक चार जंकशनवाले लोहिया पथ चक्र का निर्माण कार्य शुरू करने से पहले बेली रोड पर वैकल्पिक मार्ग बनाया जायेगा, ताकि यहां से गुजरनेवाले वाहनों के संचालन में परेशानी नहीं हो.
इसके तहत बेली रोड के दोनों ओर अस्थायी रूप से सड़क का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए बेली रोड से न्यू सचिवालय के विकास भवन व विश्वेश्वरैया भवन की बाउंड्री तोड़ी जायेगी. साथ ही ललित भवन से लेकर विद्युत भवन के बीच सड़क किनारे की जमीन को तैयार कर आवागमन के लायक बनाया जायेगा.
अगर आवश्यकता महसूस की गयी, तो बेली रोड की ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा सकता है. बेली रोड में ट्रैफिक समस्या से निजात के लिए लोहिया पथ चक्र का निर्माण पुल निर्माण निगम कर रहा है. निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि लोहिया पथ चक्र निर्माण के लिए बेली रोड के दोनों किनारे सड़क चौड़ीकरण करना आवश्यक है.
दो साल में पूरा होगा काम
पटना के लिए महत्वांकाक्षी परियोजना लोहिया पथ चक्र का निर्माण कार्य अक्तूबर में आरंभ होगा. निर्माण कार्य के लिए हरियाणा की कंपनी एसपी सिंघला का चयन हुआ है. कंपनी के साथ एग्रीमेंट पूरा होने के बाद काम शुरू होगा. जानकारी के अनुसार कंपनी को निर्माण कार्य शुरू करने में लगभग एक माह से अधिक समय लग सकता है. लोहिया पथ चक्र का निर्माण दो साल में पूरा होना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्धारित दो साल में लोहिया पथ चक्र का निर्माण पूरा करने का दिर्देश दिया है.
एक नजर
– अक्तूबर में आरंभ होगा निर्माण कार्य
– दो साल है पूरा होने का लक्ष्य
– एसबीटीआइ व जीएसयूआइ तकनीक की पहली सड़क
– 2700 मीटर सड़क का होगा निर्माण
– 391.48 करोड़ रुपये आयेगी लागत
– पूरी सड़क के बीच में होंगे चार जंकशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें