Advertisement
नीतीश के घर पहुंचे लालू, स्वाभिमान रैली पर हुई चर्चा
पटना. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद शनिवार की देर रात सात सर्कुलर रोड स्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पहुंचे. रात के पाैने नौ बजे पहुंचे लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार से करीब घंटे भर बंद कमरे में बातचीत की. माना जा रहा है कि 30 अगस्त की स्वाभिमान रैली की तैयारी को लेकर दोनों […]
पटना. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद शनिवार की देर रात सात सर्कुलर रोड स्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पहुंचे. रात के पाैने नौ बजे पहुंचे लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार से करीब घंटे भर बंद कमरे में बातचीत की. माना जा रहा है कि 30 अगस्त की स्वाभिमान रैली की तैयारी को लेकर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई. बातचीत के बाद साढ़े नौ बजे नीतीश के आवास से बाहर निकले लालू ने कहा कि मन नहीं लगता है तो आ जाते हैं. उन्होंने 30 की रैली को लेकर बातचीत करने की जानकारी दी.
शरद भी पहुंचे पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव भी शनिवार की देर रात पटना पहुंचे. उनके आगमन को स्वाभिमान रैली व िवस चुनाव की तैयारियों से जोड़ कर देखा जा रहा है. एयरपोर्ट पर मंत्री नरेंद्र नारायण यादव व बैजनाथ सहनी और विधायक सतीश कुमार ने उनका स्वागत किया. शरद के रविवार को नीतीश और लालू से मुलाकात करने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement