19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध निर्माण तोड़े गये

पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को भी सड़कों को घेर दुकानदारी करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. विरोध व तनातनी के बीच में अभियान में नाला को पाट कर स्थायी निर्माण व चबूतरों पर बुलडोजर चलाया गया. स्थिति यह रही कि अभियान के दौरान 16 हजार 450 रुपये का वसूला जुर्माना लगा. […]

पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को भी सड़कों को घेर दुकानदारी करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. विरोध व तनातनी के बीच में अभियान में नाला को पाट कर स्थायी निर्माण व चबूतरों पर बुलडोजर चलाया गया. स्थिति यह रही कि अभियान के दौरान 16 हजार 450 रुपये का वसूला जुर्माना लगा. अभियान 25 अगस्त तक चलेगा. इधर, अगमकुआं थाना क्षेत्र में भूतनाथ रोड में भी अभियान चलाया गया. जहां पर 19 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.
टीम को देख कर फूटा गुस्सा
अभियान चलाने के लिए निगम सिटी अंचल कार्यालय मीना बाजार से जब टीम निकली, तो गुलजारबा स्टेशन रोड में टीम को देखते ही लोगों ने विरोध व हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि , अभियान में शामिल लोगों ने सख्ती दिखाते हुए जुर्माना वसूला शुरू कर दिया. टीम ने गुलजारबाग हाट व तुलसी मंडी होते हुए अगमकुआं के बाद नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल मार्ग में अभियान चलाया. मुख्य सफाई निरीक्षक ने बताया कि अभियान के दौरान पिंटू कुमार, पप्पू कुमार व अश्विनी कुमार से एक-एक हजार रुपये, अगमकुआं में होटल से दो हजार, विजय कुमार, जयप्रकाश व संतु गुप्ता से भी दो-दो हजार की वसूली की गयी.
जालीम सिंह ने डेढ़ हजार, धर्मेंद्र, लक्ष्मण, राजकुमार व नसीफ रौकी से पांच-पांच सौ रुपये, जावेद व राजनंद ठाकुर से दो-दो सौ रुपये व ठेला चालक राजकुमार से 50 रुपये का जुर्माना वसूला गया. अभियान के दौरान सड़कों पर दुकानदारी करने वालों को चेताया गया. साथ ही जुर्माना भरने वाले दुकानदारों को भी पुन अतिक्रमण करने की स्थिति में कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गयी. इधर सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार भी एनएमसीएच रोड पहुंचे और वहां पर दो झोंपड़ियों को हटाया.
भूतनाथ रोड में विरोध
अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में भी निगम के ककंकड़बाग अंचल की ओर से अभियान चलाया गया. अभियान में शामिल दंडाधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान सड़कों को घेर कर दुकानदारी करने वाले दुकानों से लगभग 19 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. टीम को देखते ही लोगों ने विरोध व हंगामा शुरू कर दिया. विरोध बढ़ता देख बाद में मौके पर बहादुरपुर व आलमगंज थाना की गश्ती गाड़ी भी पहुंची और भूतनाथ रोड से अमरनाथ मंदिर होते हुए एनएच तक अभियान चलाया गया. दंडाधिकारी के अनुसार शुक्रवार को भी अभियान चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें