Advertisement
22 न्यायिक पदाधिकारी फूड प्वायजनिंग के शिकार
पटना सिटी : गायघाट स्थित बिहार न्यायिक प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे लगभग 22 न्यायिक पदाधिकारी फूड प्वायजनिंग के शिकार हो गये. विभिन्न जिलों से प्रशिक्षण लेने आये न्यायिक पदाधिकारियों ने शुक्र वार की रात मेस में खाना खाया था. शनिवार की सुबह उनकी तबीयत बिगड़ गयी. एक साथ 22 न्यायिक पदाधिकारी के तबीयत […]
पटना सिटी : गायघाट स्थित बिहार न्यायिक प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे लगभग 22 न्यायिक पदाधिकारी फूड प्वायजनिंग के शिकार हो गये. विभिन्न जिलों से प्रशिक्षण लेने आये न्यायिक पदाधिकारियों ने शुक्र वार की रात मेस में खाना खाया था. शनिवार की सुबह उनकी तबीयत बिगड़ गयी.
एक साथ 22 न्यायिक पदाधिकारी के तबीयत बिगड़ने की खबर पर प्रशिक्षण केंद्र में पदाधिकारियों के बीच भय की स्थिति बन गयी. इसी बीच सिविल सर्जन पटना कृष्ण कांत मिश्र को भी चिकित्सक दल भेजने का निर्देश दिया गया. सिविल सर्जन से बताया कि सूचना पाकर केंद्र में दस सदस्यीय चिकित्सकों की टीम को भेजा गया. इसके साथ उच्च न्यायालय से भी चिकित्सक पहुंचे और बीमार पड़े न्यायिक पदाधिकारियों का उपचार किया और दवा दी. सिविल सर्जन ने बताया कि बीमार सभी न्यायिक पदाधिकारियों की तबीयत में सुधार है.
सूत्रों की मानें तो, मेस में खाना बनाने के लिए मसाला,तेल व अन्य सामग्री के नमूनों को एकत्र कर जांच करायी जा रही है. सिविल सर्जन की मानें तो फूड प्वायजनिंग की वजह क्या है, यह तो स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन नमूनों के जांच के बाद भी कुछ कहा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement