10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी आबादी ने दिखाया अपना दम

पटना में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने जुड़वाये नाम, बढ़ी महिला मतदाताओं की संख्या पटना : इस बार विधानसभा चुनाव में राजनैतिक दलों को प्रचार के दौरान आधी आबादी यानी महिला वोटरों को रिझाने का प्रयास ज्यादा करना होगा. 31 जुलाई को जारी मतदाता सूची के नवीनतम आंकड़ों की मानें तो 15 जुलाई तक चले […]

पटना में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने जुड़वाये नाम, बढ़ी महिला मतदाताओं की संख्या
पटना : इस बार विधानसभा चुनाव में राजनैतिक दलों को प्रचार के दौरान आधी आबादी यानी महिला वोटरों को रिझाने का प्रयास ज्यादा करना होगा. 31 जुलाई को जारी मतदाता सूची के नवीनतम आंकड़ों की मानें तो 15 जुलाई तक चले विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान में जिले में महिला मतदाताओं ने पुरुषों के मुकाबले ज्यादा बढ़ चढ़ कर नाम जुड़वाया. जहां बढ़े हुए मतदाताओं में पुरुष मतदाता 29,946 थे वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 31,097 बढ़ी है.
यानी चुनाव में आधी आबादी किसी भी पार्टी का चुनावी गणित बिगाड़ सकती है. लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार विधान सभा चुनाव में 61 हजार अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 23 लाख 51 हजार 864 पुरुष और 20 लाख 16 हजार 224 महिला मतदाता शामिल हैं.
लिंगानुपात भी बेहतर
नए मतदाताओं में महिलाओं की संख्या में एक हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी के कारण जिले का वोटर लिंगानुपात भी थोड़ा सा सुधरा है. पहले पटना का मतदाता लिंगानुपात जहां 855 था वहीं अब यह बढ़ कर 857 हो गया है. लिंग का अनुपात दो अभियान के बाद बेहतर हुआ है.
15 जनवरी और 15 मई 2015 को आये आंकड़ों में महिलाओं का अनुपात 855 के पास ही था, लेकिन इस बार के अभियान में आधी आबादी की तत्परता दिखाई देने से अनुपात बेहतर हो गया. उप निर्वाचन पदाधिकारी बैजू नाथ सिंह ने बताया कि इस बार चले पुनरीक्षण अभियान के दौरान महिला मतदाताओं के प्रश्न भी लगातार हेल्पलाइन को मिल रहे थे. अभियान के दौरान जब विशेष कैंप लगाये गये उस वक्त भी कड़ी धूप में महिलाएं छाता और पानी के बोतल के साथ दिखाई देती थी.
पटना : जिस किसी भी बूथ पर 1600 से अधिक मतदाता होंगे, वहां सहायक मतदान केंद्र की स्थापना की जायेगी. इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार बूथों का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है.
जजर्र/ध्वस्त भवन और चलंत मतदान केंद्र स्थल पर भवन निर्माण होने के कारण बूथों का संशोधन भी किया जायेगा. यह जानकारी समाहरणालय सभागार में पटना के उप निर्वाचन पदाधिकारी बैजू नाथ सिंह ने दी. वे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव संबंधी बैठक को संबोधित कर रहे थे. श्री सिंह ने आगे कहा कि अब मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जा चुका है. नये मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र उपलब्ध कराने के लिए बीएलओ को निर्देश दिये गये हैं. आप सभी प्रतिनिधिगण इस पर नजर रखें. कोई समस्या हो तो सीधे हमसे बात करें.
इवीएम के एफएलसी का काम चल रहा था. मतदाता पहचान पत्र मिलने तक प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में निर्वाचक के नाम का क्रमांक का उपयोग किया जा सकता है. इसके साथ ही विलोपित मतदाताओं की सूची को जिला की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जा रहा है. सूची के बाबत सर्वाधिक शिकायतें इसी मुद्दे पर आती हैं. इसे देख कर आसानी से विवाद का समाधान हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें