22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच पर बालू रखा तो होगी एफआइआर

सुहाना सफर के लिए एक और पहल डीएम ने पथ निर्माण विभाग को दिया कार्रवाई का निर्देश पटना : नेशनल हाइवे (एनएच)पर बालू फैलाने पर पुलिस एफआइआर करेगी. एनएच 31 पर सड़क किनारे बालू रखने वालों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद प्रशासन ने यह फैसला किया है. पथ निर्माण विभाग को […]

सुहाना सफर के लिए एक और पहल
डीएम ने पथ निर्माण विभाग को दिया कार्रवाई का निर्देश
पटना : नेशनल हाइवे (एनएच)पर बालू फैलाने पर पुलिस एफआइआर करेगी. एनएच 31 पर सड़क किनारे बालू रखने वालों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद प्रशासन ने यह फैसला किया है. पथ निर्माण विभाग को यह शिकायत मिली है कि एनएच पर ओवरलोडिंग के कारण बालू भी गिर कर जमा हो गया है. इस कारण आवागमन बाधित हो रहा है.
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को डीएम अभय कुमार सिंह ने निर्देश दिया है कि पटना जिले के सभी एनएच पर इसे लेकर अभियान चलाया जाये और वैसे व्यक्तियों की सूची बना कर स्थानीय थानों में मुकदमा दर्ज किया जाये. इसके अलावा एनएचएआइ से से समन्वय स्थापित कर सड़क से बालू हटाया जाये. डीएम ने मंगलवार को अभिमन्यु कुमार बनाम राज्य सरकार की जनहित याचिका के संदर्भ में समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया.
जिला खनन कार्यालय ने जानकारी दी कि राजेंद्र पुल के जीर्णोद्धार कार्य के कारण बड़े वाहनों का प्रवेश वजिर्त कर दिया गया है. इस कारण राजेंद्र सेतु के आसपास बालू का भंडारण किया जा रहा है. साथ ही बिना तिरपाल ढंके बालू को ढोया जा रहा है. डीएम ने ऐसे सभी लोगों को चिह्न्ति कर कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान लखीसराय जिला प्रशासन से समन्वय की आवश्यकता पर भी बात हुई.
बालू उत्खनन कराने वाले बंदोबस्ती धारी और ठेकेदार के विरुद्ध ठेका नियमों का उल्लंघन कर अवैध बालू भंडारण करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए डीएम और खनिज विकास पदाधिकारी लखीसराय से वार्ता करने के लिए कहा गया. बैठक में इसके साथ ही कार्रवाई पर पदाधिकारियों से रिपोर्ट भी मांगी गयी. मौके पर एसएसपी, एसडीओ समेत पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें