पटना: 25 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटना यात्र है और उस दिन ही एआइपीएमटी की परीक्षा भी है. परीक्षा देने के लिए बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पटना आयेंगे. उस दिन परीक्षा केंद्र पहुंचने में दिक्कत हो सकती है. समाधान के लिए डीएम अभय कुमार सिंह ने सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देश जारी करने का फैसला किया है.
यदि आपको उस दिन परीक्षा केंद्र आने जाने में दिक्कत हो,तो समीप में डय़ूटी कर रहे मजिस्ट्रेट या पुलिस अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट की यह जिम्मेवारी होगी कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक जाने में कोई समस्या नहीं हो.
इसके अलावा आप जिला कंट्रोल रूम में 0612-2219810 पर फोन कर सकते हैं. कंट्रोल रूम दंडाधिकारी को भी सभी संबंधित लोगों को तत्काल सूचना देने के लिए कहा गया है. डीएम ने बताया कि मुझसे सीबीएसइ ने भी समस्या के निराकरण की अपील की थी. सभी संबंधित रूटों पर उस दिन मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी परीक्षार्थी को परेशानी नहीं हो. सभी परीक्षार्थी समय से परीक्षा केंद्र पहुंचे. पीएम का कार्यक्रम 10 बजे के बाद है. उनके मूवमेंट के वक्त ही थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक बाधित होगा. बाकी समय में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाने की कोशिश की जा रही है.