17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले साल तक 81 लाख बीपीएल परिवारों के घर होंगे रोशन

पटना: राज्य में अगले साल तक गरीबी रेखा से नीचे रह रहे 81 लाख 35 हजार लोगों के घर रोशन होंगे. दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे सभी घरों को बिजली कनेक्शन से जोड़ दिया जायेगा. दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत दो फेज में यह काम […]

पटना: राज्य में अगले साल तक गरीबी रेखा से नीचे रह रहे 81 लाख 35 हजार लोगों के घर रोशन होंगे. दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे सभी घरों को बिजली कनेक्शन से जोड़ दिया जायेगा. दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत दो फेज में यह काम पूरा होना है.

गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों के घरों में बिजली पहुंचाने का काम मुफ्त में होता है. बिजली कनेक्शन के लिए लोगों को कोई राशि नहीं देनी पड़ती है. योजना के तहत 11 वीं पंचवर्षीय योजना के फेज-दो व 12वीं पंचवर्षीय योजना से बिजली पहुंचाने का काम होगा. बिजली कंपनी के सामने अगले साल तक इतने घरों में बिजली पहुंचाना एक बड़ी चुनौती है. बिजली कंपनी ने 11 वीं पंचवर्षीय योजना के फेज-दो से गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों के 30 लाख चार हजार 884 घरों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है, जबकि 12वीं पंचवर्षीय योजना से 54 लाख 87 हजार 295 घरों में बिजली पहुंचाना है. निर्धारित समय तक सभी घरों में बिजली पहुंचाने का काम पूरा हो जायेगा.

साढ़े तीन लाख घरों में बिजली पहुंचायी गयी
दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 11वीं पंचवर्षीय योजना के फेज-दो व 12वीं पंचवर्षीय योजना से गरीबी रेखा से नीचे रह रहे तीन लाख 57 हजार 37 लोगों के घरों को रोशन करने का काम पूरा हो गया है. 11वीं पंचवर्षीय योजना के फेज-दो से तीन लाख 31 हजार 693 घरों में बिजली पहुंचा दी गयी है. फेज-दो के तहत शेष 26 लाख 73 हजार 191 घरों में दिसंबर, 2015 तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है. 12वीं पंचवर्षीय योजना से गरीबी रेखा से नीचे रह रहे 25 हजार 344 लोगों के घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया. शेष 54 लाख 61 हजार 951 घरों में दिसंबर, 2016 तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है.
ग्यारह हजार करोड़ से हो रहा काम
दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में ग्यारह हजार करोड़ से काम हो रहा है. इसमें 32 हजार गांव में बिजली पहुंचाने का काम पूरा करना है. इसमें ऐसे गांव भी शामिल है, जहां आज तक कभी बिजली नहीं गयी. योजना के तहत ऐसे चार हजार गांवों में से 1500 गांवों में बिजली पहुंचाने का काम पूरा हो गया है.
बिजली कनेक्शन मुफ्त में उपलब्ध
गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों को बिजली कनेक्शन के लिए राशि खर्च नहीं करनी पड़ती है. बिजली कंपनी ऐसे घरों में मीटर , बोर्ड, स्वीच, तार लगाने का काम करती है. 11वीं पंचवर्षीय योजना से ऐसे प्रत्येक घर में एक -एक मुफ्त सीएफएल बल्ब उपलब्ध कराया जाता है. 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत एलक्ष्डी बल्ब देना है. बिजली उपभोग करने पर उपभोक्ता को बिजली बिल मिलने पर राशि जमा करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें