10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजपाट : नरेंद्र मोदी बनाम नीतीश का मुकाबला : राजीव रंजन प्रसाद

संवाददाता, पटनाप्रदेश जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने भाजपा से जाति के नाम पर वोट मांगने के बजाये काम के आधार पर जनता से जनादेश मांगने की चुनौती दी है. प्रसाद ने कहा कि बिहार की जनता विधानसभा चुनाव में सीधी तौर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाम राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के […]

संवाददाता, पटनाप्रदेश जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने भाजपा से जाति के नाम पर वोट मांगने के बजाये काम के आधार पर जनता से जनादेश मांगने की चुनौती दी है. प्रसाद ने कहा कि बिहार की जनता विधानसभा चुनाव में सीधी तौर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाम राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच मुकाबला देख रही है. जिससे एक बात तो स्पष्ट हो गया है कि नीतीश कुमार के करिश्माई व्यक्तित्व के मुकाबले जब भाजपा कोई चेहरा तय नहीं कर पायी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सामने उन्हें लाना पड़ा. उन्होंने कहा कि अब भाजपा की परेशानी यह है कि मोदी सरकार की उल्टी गिनती आरंभ हो गयी है. केंद्रीय मंत्रियों के भ्रष्टाचार के किस्से लोगों की जुबान पर चढ़ गये हैं. श्री प्रसाद ने कहा कि देश के संसदीय इतिहास में ऐसी कोई मिसाल नहीं है जब आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री की जाति का एलान हो. लेकिन, यह कारनामा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार के चुनाव को ध्यान में रख कर दिखाया है. एक तरफ जाति के सवाल पर देश के क्षेत्रीय दलों को लगातार कोसने वाली भाजपा ने दरअसल जातीय सम्मेलन एवं जातीय आधार पर सांगठनिक नियुक्तियां तो पहलेे से ही करनी शुरू कर दी थी, लेकिन प्रधानमंत्री जी की जाति बता कर भाजपा ने तो हद ही कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें