पटना : पीएमसीएच के हथुआ वार्ड में शुक्रवार की देर रात एक मरीज की पत्नी से छेड़खानी के मामले में पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. पुलिस ने बताया कि महिला द्वारा लिखित आवेदन नहीं मिलने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है, लेकिन आरोपित की खोजबीन जारी है.
गौरतलब है कि अररिया के मरीज संतोष पाल की पत्नी हथुआ वार्ड में बाथरूम में पानी लाने जा रही थी. इस दौरान डोम टोली का एक युवक नशे में धुत होकर पहुंचा और उसके साथ छेड़खानी की. एक युवक ने विरोध किया, तो मारपीट कर फरार हो गया.