20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घड़ी में 10 मिनट का था टाइम सेट

बम बरामदगी में अहम खुलासा पटना : रामकृष्णा नगर थाने के शिव नगर इलाके में स्थित रामप्रवेश मुखिया के लॉज में उग्रवादियों ने बम बनाने की फैक्टरी बना रखी थी. कच्चे माल को लाकर इसी लॉज में बम को बनाया गया था. गुरुवार की रात छापेमारी के बाद वहां से 12 केन बम, पांच किलो […]

बम बरामदगी में अहम खुलासा
पटना : रामकृष्णा नगर थाने के शिव नगर इलाके में स्थित रामप्रवेश मुखिया के लॉज में उग्रवादियों ने बम बनाने की फैक्टरी बना रखी थी. कच्चे माल को लाकर इसी लॉज में बम को बनाया गया था. गुरुवार की रात छापेमारी के बाद वहां से 12 केन बम, पांच किलो अल्यूमीनियम नाइट्रेट, 75 डेटोनेटर, छह रिमोट, दो दर्जन पेंसिल बैटरी व 52 घड़ियां बरामद की गयीं. 12 केन बम के अलावा सभी कच्चे माल थे.
सूत्रों के अनुसार घड़ी में मात्र दस मिनट का ही टाइम सेट था. मतलब यह है कि बम को जिस जगह पर विस्फोट कराना है, वहां ले जाकरघड़ी को केन बम से निकले डेटोनेटर के तार से जोड़ देना है. वह दस मिनट बाद खुद ही विस्फोट कर जायेगा. 12 केन बम मिलने से यह भी स्पष्ट है कि उग्रवादियों की योजना पटना के 12 स्थानों पर बम विस्फोट करने की थी.
बम था तैयार, बस घड़ी लगानी थी : घटनास्थल पर बम को डिफ्यूज करने पहुंची टीम ने छानबीन के दौरान पाया कि बरामद 12 बम पूरी तरह तैयार थे. बमों को अमोनियम नाइट्रेट व डीजल भर कर बनाया गया है. उसके ढक्कन में छेद कर डेटोनेटर लगाया गया है.
बस केवल डेटोनटर के तार से घड़ी को जोड़ना था, लेकिन यह काम घटनास्थल पर ही किया जा सकता है. घड़ी से जोड़ते ही वह काम करने लगता है. एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि बम का संबंध पीएलएफआइ संगठन से है, इसका सत्यापन किया जा रहा है. उधर शुक्रवार को बम डिफ्यूज नहीं होने से मुहल्ले के लोग दिन भर परेशान रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें