10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना पहुंचे चिदंबरम

पटना: हेलिकॉप्टर में तकनीकी समस्या के कारण वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बिहार दौरे के कार्यक्रम में कटौती कर दी गई. चिदंबरम ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय का संक्षिप्त दौरा किया. हेलिकॉप्टर में तकनीकी समस्या आने के कारण चिदंबरम का निर्धारित कार्यक्रम बाधित हो गया. इसकी वजह से उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ […]

पटना: हेलिकॉप्टर में तकनीकी समस्या के कारण वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बिहार दौरे के कार्यक्रम में कटौती कर दी गई. चिदंबरम ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय का संक्षिप्त दौरा किया.

हेलिकॉप्टर में तकनीकी समस्या आने के कारण चिदंबरम का निर्धारित कार्यक्रम बाधित हो गया. इसकी वजह से उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सड़क मार्ग से राजगीर से पटना तक की यात्रा करनी पड़ी. वह थोड़े समय के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम गए.

कुमार उसी कार में चिदंबरम के साथ यात्रा कर रहे थे. सदाकत आश्रम के प्रवेश द्वार पर उतरने के बाद वह दूसरी कार में सवार होकर चले गए.चिदंबरम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अपना निर्धारित संवाद कार्यक्रम रद्द कर दिया और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चंद मिनटों के लिए बातचीत की.

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी प्रेम चंद्र मिश्र और पार्टी विधान पार्षद ज्योति ने पीसीसी प्रमुख की तरफ से बिहार के विकास को प्रोत्साहन देने के लिए एक ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस के ज्ञापन में बिहार को हाल में 12 हजार करोड़ रुपये का अनुदान देने के लिए केंद्र का शुक्रिया अदा किया गया.

अपनी भौगोलिक स्थिति, औद्योगीकरण के अभाव और राज्य के विभाजन के कारण ऐतिहासिक तौर पर एक राज्य के रुप में बिहार के बुरी तरह प्रभावित होने पर जोर देते हुए प्रदेश कांग्रेस ने राज्य में वातावरण और औद्योगीकरण में सुधार के लिए चिदंबरम को कुछ सुझाव दिए. इन सुझावों में बैंकों से जिला उद्योग संघ की सहायता से जिला स्तर पर शिविर लगाने और थोड़ा उदार रवैये और रुख के साथ मुद्दों पर ध्यान देने को कहा. पार्टी ने कर प्रोत्साहन को मंजूरी देने और बैंक ऋण के लिए थोड़े सरल मानदंडों पर भी विचार करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें