10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आहट : पासवान और मांझी केक के बहाने दलित-महादलितों को सामंतों के यहां गिरवी रख रहे हैं : डा हुलेश मांझी

संवाददाता.पटनाजदयू के प्रदेश महासचिव और महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा हुलेश मांझी ने कहा कि लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दलित और महादलित वर्ग को सामंतों के हाथों गिरवी रख दिया है. जदयू नेता ने बयान जारी कर कहा कि पांच जुलाई को पासवान के जन्म दिन के मौके […]

संवाददाता.पटनाजदयू के प्रदेश महासचिव और महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा हुलेश मांझी ने कहा कि लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दलित और महादलित वर्ग को सामंतों के हाथों गिरवी रख दिया है. जदयू नेता ने बयान जारी कर कहा कि पांच जुलाई को पासवान के जन्म दिन के मौके पर दोनों नेता एक-दूसरे को केक खिलाकर दलित-महादलितों को सामंतों के यहां गिरवी रखने का उत्सव मना रहे थे. उन्होनंे कहा कि यह दलित-महादलित समाज के लिए जहर के समान है. तथाकथित नेता द्वय भाजपा के बहकावे पर एक-दूसरे की जड़ काटने में लगे हुए हैं तथा अपने समाज से कोसों दूर हो गये हैं. इन दोनों नेताओं के कार्य, चरित्र और वचनों से दलित-महादलित का भविष्य अधंकार में है साथ ही ये समाज शर्मसार हो रहा है. डा मांझी ने यह भी कहा कि इन दोनों के निजी स्वार्थ और कुर्सी बदलने में महारत हासिल है. दूसरे तरफ अनुसूचित जाति के समाज हित के बजाय परिवार की चिंता व सुरक्षा जग-जाहिर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें