10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचों तख्त के जत्थेदार साथ में करेंगे अरदास

पटना सिटी: दशवें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली व सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को आयोजित होनेवाला 350 वां प्रकाश उत्सव का आगाज 19 जुलाई को तख्त साहिब में होगा. पांचों तख्त के जत्थेदार एक साथ 19 को जुलाई को अरदास कर शताब्दी गुरुपर्व का […]

पटना सिटी: दशवें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली व सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को आयोजित होनेवाला 350 वां प्रकाश उत्सव का आगाज 19 जुलाई को तख्त साहिब में होगा. पांचों तख्त के जत्थेदार एक साथ 19 को जुलाई को अरदास कर शताब्दी गुरुपर्व का आगाज करेंगे.इसी दिन सदस्यों की बैठक भी होगी.
गुरुपर्व की तय होगी रूपरेखा : प्रबंधक कमेटी के कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंबलजीत कौर व सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि कमेटी के सदस्यों की बैठक में गुरुपर्व की रूपरेखा तय होगी, हालांकि उस दिन अरदास के साथ इसकी आगाज हो जायेगी. इसके लिए तैयारी हो गयी है. हालांकि विकास संबंधी योजनाओं के मामले में कमेटी के पदधारकों का कहना है कि विकास कार्य चल रहा है. साथ ही राज्य सरकार द्वारा बनायी गयी विकास योजना को भी अमल में लाने का काम किया जायेगा. ताकि गुरु महाराज के प्रकाशोत्सव में शामिल होनेवाले संगतों को सुविधा मिल सके.
18 को राजधानी पहुंचेंगे जत्थेदार
तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने बताया कि अरदास (प्रार्थना) में शामिल होने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर के जत्थेदार ज्ञानी गुरवचन सिंह, दूसरे तख्त पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह, तृतीय तख्त श्री केशवगढ़ साहिब के सिंह साहिब जत्थेदार ज्ञानी मल्ल सिंह, चौथे तख्त श्री दमदमा साहिब भटिंड़ा के जत्थेदार ज्ञानी गुरुमुख सिंह व पांचवें तख्त श्री सचखंड हुजूर साहिब नादेड़ के मीत ग्रंथी जोत इंदर सिंह आयेंगे. यह लोग 18 को तख्त साहिब पहुंच जायेगे और 19 को शताब्दी गुरुपर्व का अरदास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें